{"_id":"681db587404dcbae760ebcbc","slug":"iit-bhu-phd-admission-3207-applicants-for-340-phd-seats-interview-starts-from-12-may-in-varanasi-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आईआईटी बीएचयू: पीएचडी की 340 सीटों पर 3207 दावेदार, इस दिन शुरू होगी दाखिले की इंटरव्यू प्रक्रिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आईआईटी बीएचयू: पीएचडी की 340 सीटों पर 3207 दावेदार, इस दिन शुरू होगी दाखिले की इंटरव्यू प्रक्रिया
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 09 May 2025 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: आईआईटी-बीएचयू में पीएचडी की 340 सीटों पर 3207 दावेदार हैं। वहीं दाखिले की इंटरव्यू प्रक्रिया 12 मई से शुरू होकर 16 मई तक चलेगी।

IIT BHU
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
आईआईटी-बीएचयू में पीएचडी की एक सीट पर दाखिले के लिए 10 दावेदार हैं। संस्थान की ओर से पीएचडी में 340 सीटों पर प्रवेश के लिए 3207 शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। 23 अलग ब्रांचों में होने वाले पीएचडी एडमिशन इंटरव्यू की तिथि भी आ गई है।
पीएचडी दाखिले की इंटरव्यू प्रक्रिया 12 मई से शुरू होकर 16 मई तक चलेगी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को ही इन 23 विभागों के उच्च स्तरीय लैब में शोध करने के लिए प्रवेश मिलेगा। अभी तक संस्थान ने 3 हजार से ज्यादा आवेदनों की स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया है। अब इनमें चयनित हुए अभ्यर्थियों को अंतिम परीक्षा इंटरव्यू में बैठना होगा।
परंपरागत विषयों के अलावा इस बार आईआईटी में शुरू किए गए कई नए तरह के शोध कार्यक्रमों में अच्छी रूझान दिखी है। इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, सिस्टम इंजीनियरिंग, जय चौधरी सेंटर, विश्वश्वरैया सेंटर में कुल 100 आवेदन आ चुके हैं। जबकि सीटें करीब 10 ही हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
पीएचडी दाखिले की इंटरव्यू प्रक्रिया 12 मई से शुरू होकर 16 मई तक चलेगी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को ही इन 23 विभागों के उच्च स्तरीय लैब में शोध करने के लिए प्रवेश मिलेगा। अभी तक संस्थान ने 3 हजार से ज्यादा आवेदनों की स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया है। अब इनमें चयनित हुए अभ्यर्थियों को अंतिम परीक्षा इंटरव्यू में बैठना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परंपरागत विषयों के अलावा इस बार आईआईटी में शुरू किए गए कई नए तरह के शोध कार्यक्रमों में अच्छी रूझान दिखी है। इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, सिस्टम इंजीनियरिंग, जय चौधरी सेंटर, विश्वश्वरैया सेंटर में कुल 100 आवेदन आ चुके हैं। जबकि सीटें करीब 10 ही हैं।
परंपरागत विषयों की बात करें तो सबसे ज्यादा बायो मेडिकल इंजीनियरिंग से पीएचडी करने के लिए आवेदन आए हैं। इसमें से 451 को चयनित कर इंटरव्यू में बुलाया गया है। इसके बाद ह्यूमैनिटीज स्टडी में 397, फिजिक्स में 298, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग विभाग में 284 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें; Varanasi: सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैराकी का अभ्यास करना होगा महंगा, हर महीने देने होंगे इतने रुपये
फार्मेसी में 279, केमेस्ट्री में 243, मैथमेटिकल साइंस में 198, सिविल इंजीनियरिंग में 193, मटेरियल साइंस में 134, केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी में 129, कंप्यूटर साइंस में 124 और इसी विभाग के जय चौधरी सेंटर में 51, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 89, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 27, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 79, इसी विभाग के सिस्टम इंजीनियरिंग में 15, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 58, विश्वश्वरैया सेंटर में सात, मेटलर्जिकल में 53, माइनिंग इंजीनियरिंग में 65 और आर्किटेक्चर में 33 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
इसे भी पढ़ें; Varanasi: सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैराकी का अभ्यास करना होगा महंगा, हर महीने देने होंगे इतने रुपये
फार्मेसी में 279, केमेस्ट्री में 243, मैथमेटिकल साइंस में 198, सिविल इंजीनियरिंग में 193, मटेरियल साइंस में 134, केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी में 129, कंप्यूटर साइंस में 124 और इसी विभाग के जय चौधरी सेंटर में 51, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 89, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 27, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 79, इसी विभाग के सिस्टम इंजीनियरिंग में 15, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 58, विश्वश्वरैया सेंटर में सात, मेटलर्जिकल में 53, माइनिंग इंजीनियरिंग में 65 और आर्किटेक्चर में 33 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।