{"_id":"6923e9a62ff8d090c103de57","slug":"industrial-corridor-built-in-ghazipur-land-registration-for-13-villages-along-expressway-work-accelerated-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: गाजीपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा, एक्सप्रेस वे के किनारे 13 गांवों के जमीन की रजिस्ट्री; काम हुआ तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गाजीपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा, एक्सप्रेस वे के किनारे 13 गांवों के जमीन की रजिस्ट्री; काम हुआ तेज
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:46 AM IST
सार
Industrial Corridor in UP: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हजार एकड़ की जमीन रजिस्ट्री करा ली गई है। उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण कराएगा।
विज्ञापन
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का काम। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi News: गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है। मुहम्मदाबाद तहसील के 13 गांवों के करीब एक हजार एकड़ जमीन में 369 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई है। शेष 631 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का काम चल रहा है।
Trending Videos
गाजीपुर उद्योग विभाग के उपायुक्त प्रवीण मौर्य ने बताया कि जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होते ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण कार्य में तेजी आएगी। इसके बाद यहां औद्योगिक इकाइयों को जगह दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण (यूपीडा) इस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को विकसित करने में मुख्य भूमिका निभा रहा है। वाराणसी से कुछ किमी की दूरी पर गाजीपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने से पूर्वांचल के कारीगरों को काम की तलाश में दिल्ली, मुंबई, आगरा, सूरत, अहमदाबाद, बंगलूरू जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। इस औद्योगिक क्षेत्र से वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, बलिया, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़ और गोरखपुर और आसपास के अन्य इलाकों को भी सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।
गाजीपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने से पूर्वांचल में उद्योग समेत रोजगार के हजारों द्वार खुलेंगे। यूपीडा के ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है। किसानों को मुआवजा भी दिया जा रहा है। - उमेश कुमार सिंह, अपर आयुक्त, उद्योग