सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   low emission zone meeting at Rudraksh Convention Center to tackle air pollution in varanasi

अच्छी पहल: स्वच्छ हवा की दिशा में शहरी योजना का मॉडल बनेगी काशी, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए हुई बैठक

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Fri, 09 May 2025 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लो एमिशन जोन की बैठक हुई। इस दौरान काशी को स्वच्छ हवा की दिशा में शहरी योजना का मॉडल बनाने की पहल की गई। 

low emission zone meeting at Rudraksh Convention Center to tackle air pollution in varanasi
बैठक में मौजूद अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

राहगीरी फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वायु प्रदूषण से निपटने और शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हितधारक परामर्श की बैठक हुई। इसका उद्देश्य शहर में लो एमिशन जोन (एलईजेड) की रणनीति बनाना और लागू करना है। स्वच्छ हवा की दिशा में सतत शहरी योजना का मॉडल काशी को बनाया जाएगा।
Trending Videos


मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि नागरिक सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है। इस तरह की परिवर्तनकारी योजना में जनता की समझ और सहयोग बहुत्त जरूरी है। वाराणसी एक प्राचीन शहर है और हम सभी को मिलकर इसे साफ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाना है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि वाराणसी सिर्फ एक शहर नहीं है। यह एक जीवित विरासत है। इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान के साथ हमें वढ़ते वायु प्रदूषण से भी निपटना होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; वाराणसी में छह अवैध निर्माण सील: VDA ने चलाया बुलडोजर, पुलिस रही माैजूद; बिना नक्शे के बने थे मकान

फाउंडेशन के सहयोग से लहरतारा अंडर फ्लाईओवर पुनर्विकास, 50 इलेक्ट्रिक वसों का सफल संचालन और ट्र अध्ययन के जरिये हमें सही दिशा मिल रही है। एलईजेड का क्रियान्वयन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करेगा।

इसे भी पढ़ें; News: आम की रखवाली कर रही भाभी को देवरों ने पीटा, कलेक्ट्रेट के बाबुओं को हटाने की मांग; वाराणसी की खास खबरें

एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि वाराणसी की संकरी गलियां और पुरानी संरचनाएं ट्रैफिक और वाहनों की भीड़ को और चुनौतीपूर्ण बना देती हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक बाहनों को बढ़ावा देना, ट्रैफिक को नियंत्रित करना और एलईजेड जैसे कार्यक्रम जरूरी हो जाते हैं। फाउंडेशन की सह-संस्थापक सारिका पांडा भट्ट ने बैठक की सफलता के वारे में बताया। कहा कि हम पायलट प्रोजेक्ट, डेटा आधारित नीतियां और मजबूत विभागीय सहयोग के जरिए वाराणसी को एलईजेड का उदाहरण बनाएंगे।

एलईजेड लागू करने में कई व्यावहारिक समस्याएं

एलईजेड लागू करने में कई व्यावहारिक समस्याएं होंगी, जैसे शहर की भौगोलिक स्थिति, जनता की सहमति, वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय। फिर भी सभी पक्षों ने मिलकर समाधान खोजने का संकल्प लिया।

वायु प्रदूषण की चुनौतियों पर हुई चर्चा
गाड़ियों से निकलने वाले धुएं और सड़कों की धूल से होने वाले वायु प्रदूषण की चुनौतियों पर चर्चा की गई। जो वाराणसी की हवा की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं। वाराणसी को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) में शामिल किया गया है। जिससे इसकी वायु गुणवत्ता को लेकर चिंता और भी महत्वपूर्ण हो गई है।

चर्चा में एक अहम पहलू ट्र (द रियल अर्बन इमिशन) नाम की पहल रही, जो वाराणसी में वाहनों से होने वाले असली प्रदूषण का डेटा जुटा रही है। इससे मिलने वाले आंकड़ों के आधार पर एलईजेड रणनीति को और प्रभावी व शहर-विशेष बनाया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed