{"_id":"67d183ec8b591b907b0f2ef7","slug":"malini-awasthi-will-come-to-holi-milan-function-vaishya-community-organize-special-event-in-kashi-2025-03-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Holi : होली मिलन समारोह में आएंगी मालिनी अवस्थी, काशी में वैश्य समाज करेगा खास आयोजन; तैयारियां शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Holi : होली मिलन समारोह में आएंगी मालिनी अवस्थी, काशी में वैश्य समाज करेगा खास आयोजन; तैयारियां शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Wed, 12 Mar 2025 06:24 PM IST
सार
सर्व वैश्य समाज समिति की ओर से काशी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। गायिका मालिनी अवस्थी अपने सुमधुर फाग व लोक गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी।
विज्ञापन
काशी में मनाए जाने वाले होली मिलन की जानकारी देते लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Holi 2025: सर्व वैश्य समाज समिति काशी का होली मिलन समारोह 16 मार्च की शाम 4:30 बजे सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में बुधवार को बैठक हुई।
राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल और सर्व वैश्य समाज समिति काशी के अध्यक्ष आरके चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह में लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपने सुमधुर फाग व लोक गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महामंत्री दीपक कुमार बजाज ने बताया कि सर्व वैश्य समाज समिति काशी वैश्य समाज के उत्थान व वैश्य समाज के सभी घटकों व वर्गों को साथ लेकर समाज कल्याण व समाज सेवा के अनेक प्रकल्पों पर कार्य कर रही हैं।
इसी कड़ी में इस वर्ष सर्व वैश्य समाज समिति काशी भव्य रूप में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें मारवाड़ी समाज, अग्रवाल समाज, जायसवाल समाज, साहू समाज, अग्रहरी समाज, तेली समाज, मोदनवाल समाज, जैन समाज, बरनवाल समाज, माहेश्वरी समाज, स्वर्णकार समाज, केशरी समाज, सहित वैश्य समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रहेगी। बैठक में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, अशोक जायसवाल, विजय गुप्ता, सुरेश तुलस्यान, पवन कुमार अग्रवाल, प्रदीप तुलस्यान, आलोक पारीक, देव कुमार राजू, सर्वेश अग्रवाल, सुजीत गुप्ता आदि रहे।