सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   National player Sandhya Rai won gold by lifting 210 kg in varanasi read other sports news

Sports News: राष्ट्रीय खिलाड़ी संध्या राय ने 210 किलो भार उठाकर जीता स्वर्ण, पढ़ें खेल की अन्य खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 28 Oct 2025 05:14 PM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिले के बाहर जाकर भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जीते हुए खिलाड़ियों को सम्मान के साथ प्रोत्साहित किया जा रहा है।

विज्ञापन
National player Sandhya Rai won gold by lifting 210 kg in varanasi read other sports news
काशी सांसद खेलकूद के भारोत्तोलन में हिस्सा लेते खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sports News in Hindi: भारोत्तोलन संघ की ओर से लक्सा स्थित एचआईए में भारोत्तोलन प्रतियोगिता हुई। इसमें 105 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसके बालिका वर्ग में 26, बालक वर्ग में 63 और 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय खेलों की पदक विजेता संध्या राय ने 210 किलो भर उठाकर जीता स्वर्ण।



आयोजन सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने बताया कि पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में भैरव, रुद्रांश, हर्ष राय, सचिन राय, हंसी सोनकर, आदर्श कुमार मौर्य, भरत पटेल ने स्वर्ण जबकि प्रथम साहू, प्रशांत यादव, रितिक कुमार, अमित कुमार पटेल, आदित्य यादव, मनोज कुमार पाल, नितेश सिंह, परमेश राणा, आयुष्मान यादव, आकाश कुमार, ऋषिकांत टंडन ने रजत पदक जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन


बालिका वर्ग में चांदनी, श्रुति यादव, अंजलि सेठ, स्वीटी यादव, दीक्षा यादव, सृष्टि यादव, नीति कुमारी, ज्योति यादव, प्रकृति राव, संध्या राय ने स्वर्ण और 40 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग में पारस यादव, घनश्याम यादव, देवेंद्र नाथ गोस्वामी, अनिल चौरसिया, चंद्र मोहन शुक्ला, कमलेश सिंह, विनय चौरसिया, मनोज यादव, स्वर्ण पदक जीता। काशी सांसद भारोत्तोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन काशी हिंदू विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के प्रो प्रवेश भारद्वाज ने किया। अध्यक्षता भारोत्तोलन संघ के महासचिव चंद्र मोहन शुक्ल ने की। संचालन मुख्य कोच विनय चौरसिया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दिनेश सिंह ने किया।

राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी में हिस्सा लेंगी 43 टीमें
69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में खेली जाएगी। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 43 टीमें हिस्सा लेंगी। सोमवार दोपहर संयुक्त माध्यमिक शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की और तैयारियों के जल्द से जल्द मुकम्मल करने को कहा।
 
बताया कि अंडर-14 सब जूनियर बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 से 21 नवंबर तक खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता का शुभंकर धनु काशी है। प्रतियोगिता में देश भर की 43 टीमें के 1200 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 

शतरंज के विजेता बने प्रखर और सुमन
किंग्स चेस एकेडमी की ओर से महेशपुर में आयोजित ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता रविवार देररात संपन्न हो गई। ओपन वर्ग में वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी और महिला वर्ग में सुमन सभी सात चक्रों की बाजी जीतकर चैंपियन बने। 

आयोजन सचिव विनय राज तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके अंडर-17 बालक वर्ग में वरदान श्रीवास्तव, बालिका वर्ग में उन्नति सिंह, अंडर-13 बालक वर्ग में आदित्य गुप्ता बालिका वर्ग में निर्भय सिंह, अंडर-11 बालक वर्ग स्वर श्रीवास्तव, अंडर-9 शिवाय सिंह, बालिका में अंशी त्रिपाठी, अंडर-7 में नंदन दुबे, बालिका वर्ग में आरना त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक जीता। 

सिगरा में फुटबॉल टीम का होगा चयन
खेल विभाग और फुटबॉल संघ की ओर से समन्वय सब जूनियर प्रादेशिक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 3 से 10 नवंबर तक मऊ खेली जाएगी। इसमें खेलने के लिए जिले की टीम का ट्रायल 30 और मंडलीय टीम का चयन ट्रायल सिगरा स्टेडियम में 31 अक्तूबर को होगा। सब जूनियर बालिका फुटबाॅल प्रतियोगिता में 1 जनवरी 2012 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। उक्त जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग की पुरुष हैंडबॉल का ट्रायल लालपुर स्टेडियम में 29 और 30 अक्तूबर को होगा। चयनित खिलाड़ी प्रयागराज में 6 से 9 नवंबर तक आयोजित प्रादेशिक हैंडबॉल प्रतियोगिता में खेलेंगे। 

National player Sandhya Rai won gold by lifting 210 kg in varanasi read other sports news
मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

प्रादेशिक एथलेटिक्स में खेलेंगे नेशनल इंटर कॉलेज के दो खिलाड़ी
मंडलीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा के दो खिलाड़ियों ने पदक जीतकर प्रादेशिक मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया है। सोमवार सुबह विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र खरवार ने खिलाड़ियों और विद्यालय के शारीरिक शिक्षक को फूल माला पहना कर पुरस्कृत किया। 

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अमर सिंह यादव ने बताया कि यहां के खिलाड़ियों ने गत वर्ष भी स्कूली खेलों में पदक जीता था। 69वीं माध्यमिक स्कूली एथलेटिक्स की मंडलीय प्रतियोगिता चंदौली में खेली गई, अब इसका प्रादेशिक मुकाबला लखनऊ में होगा। 

राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती में खेलेंगी अंदरी और पायल
माध्यमिक स्कूली कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर काशी की बेटियां राष्ट्रीय मुकाबले में खेलेंगी। गत वर्ष खेले गए राष्ट्रीय कुश्ती में यूपी का प्रतिनिधित्व कर चुकी पायल यादव और अंदरी पटेल राष्ट्रीय मुकाबले में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। कुश्ती कोच रोशन कनौजिया ने बताया कि पायल ने गत वर्ष की राष्ट्रीय कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता था जबकि अंदरी पटेल को पांचवां स्थान मिला। 

नवंबर में खेली जाएगी जिला क्रिकेट लीग
वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बाबू तैलंग और सगीर अहमद जिला क्रिकेट स्मृति क्रिकेट नवंबर में खेली जाएगी। यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जाएगी। वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जावेद खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है। 

National player Sandhya Rai won gold by lifting 210 kg in varanasi read other sports news
रायफल क्लब शूटिंग रेल पर निशानेबाजी करते सीनियर वर्ग के खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

10 लेन के 10 मीटर टार्गेट पर निशाना साधेंगे खिलाड़ी
काशी सांसद खेलकूद के तहत जिलास्तरीय प्रतियोगिता 28 अक्तूबर से 2 नवंबर तक खेली जाएगी। निशानेबाजी की स्पर्धा कैंटोंमेंट स्थित रायफल शूटिंग रेज पर खेली जाएगी। इसमें दस लेन में 10 मीटर दूर लगे टार्गेट पर निशाना साधेंगे।

इसके अलावा तीरंदाजी 30 और 31 अक्तूबर को सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल में, स्क्वैश 28 से 30 अक्तूबर को परियरा के निन्यू ईदूहब, रिंग टेनिस 29 से 31 अक्तूबर तक सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जाएगी। खिलाड़ी प्रारंभिक मुकाबले जीतकर जिलास्तरीय मुकाबलों में पहुंचे जिले के खिलाड़ी के सर्वाधिक 17 इवेंट सिगरा स्टेडियम में जबकि एक एक स्पर्धा गुरुनानक स्कूल और डीएवी पीजी कॉलेज में खेली जाएगी। 

निशानेबाजी में जगदीप मधोक ने जीता स्वर्ण 
बॉलक स्तरीय निशानेबाजी कैंटोंमेंट स्थित शूटिंग रेंज पर खेली गई। इसके मास्टर्स वर्ग में यूपी निशानेबाजी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीप मधोक ने सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा एथलेटिक्स संघ के दिनेश जायसवाल, वाणी सिंह ने पदक जीता। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी जिलास्तरीय मुकाबले में खेलेंगे।

सिगरा के 4 कोर्ट पर एक साथ होंगे मुकाबले, 2 पर होगा वार्मअप
72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप पहली बार बनारस में होगी। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे। जिला वॉलीबॉल संघ के अधिकारियों ने बताया कि चार कोर्ट पर एक साथ मुकाबले होंगे, जबकि दो कोर्ट पर खिलाड़ी वार्मअप करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए छह से अधिक समितियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पहली बार सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी वाराणसी को मिली है। प्रतियोगिता के ब्रांड एंबेसडर ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को बनाया गया है। यह प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। इसमें महिला और पुरुष वर्ग की लगभग 70 टीमों के 1700 खिलाड़ी और मैच अधिकारी शामिल होंगे।

स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा सीखने का मौका
सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से स्थानीय खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को सिगरा स्टेडियम के नवनिर्मित छात्रावास तथा आसपास के होटलों में ठहराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें से 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे।

पहली बार काशी में वॉलीबॉल की सीनियर नेशनल प्रतियोगिता खेली जाएगी। यहां लगभग 1500 खिलाड़ी आएंगे, जिनमें 300 अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे। आयोजन समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। - सर्वेश पांडेय, सचिव, जिला वॉलीबॉल संघ, वाराणसी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed