सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Padma Shri Dr. TK Lahari remained confined to bed for 15 days in varanasi

बीएचयू अस्पताल में लापरवाही: 15 दिन तक बिस्तर पर पड़े रहे पद्मश्री डॉ. टीके लहरी, सिस्टम आईसीयू में

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 28 Jan 2026 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: पद्मश्री डॉ. टीके लहरी बिना कोई फीस लिए हर दिन दो किलोमीटर पैदल चलकर बीएचयू अस्पताल जाते हैं। 15 दिन से वे बीमार चल रहे हैं। 

Padma Shri Dr. TK Lahari remained confined to bed for 15 days in varanasi
कार्डियोथोरेसिक सर्जन पद्मश्री डॉ. टीके लहरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीएचयू अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए रोज दो किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल जाने वाले जाने माने कार्डियोथोरेसिक सर्जन पद्मश्री डॉ. टीके लहरी इन दिनों बीमार चल रहे हैं। बीएचयू अस्पताल प्रशासन के लिए इससे बड़ी संवेदनहीनता और क्या होगी कि डॉ. लहरी 15 दिन से बिस्तर पर पड़े रहे और किसी को इसकी भनक नहीं लगी। 

Trending Videos


मंगलवार को उनके एक करीबी अहमद अली ने जब इसकी जानकारी आईएमएस निदेशक को दी तो हड़कंप मच गया। आनन- फानन देर शाम एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम उनके नरिया स्थित आवास पहुंची और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के सीटीवीएस डिपार्टमेंट के आईसीयू में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बीएचयू कैंपस के नरिया गेट के सामने मेडिकल इन्क्लेव गेट पर घुसते ही उनका घर है। इसी कैंपस में आईएमएस बीएचूय के निदेशक प्रो. एसएन संखवार सहित वरिष्ठ चिकित्सकों का आवास है। इसके बाद भी 15 दिन से डॉक्टर लहरी के बेड पर पड़े रहने और उनके स्वास्थ्य के बारे में किसी ने जानकारी नहीं ली। 

डॉक्टर लहरी को पांच दशक से जानने वाले नरिया निवासी अहमद अली का कहना है कि वो 15 दिन से बीमार होकर घर में पड़े रहे। तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि उनको नित्य क्रिया करने में भी समस्या हो रही थी। जब वो बाहर दिखाई नहीं दिए तो उनके घर गया। पता चला कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है। 

अहमद अली ने बताया कि उनसे अस्पताल में भर्ती होने को कहा, लेकिन पहले तो वो नहीं माने। उनकी पीड़ा देखी नहीं गई। 27 जनवरी को ईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार से मिलने उनके कार्यालय गया और डॉक्टर लहरी के बीमार होने की जानकारी दी। डिप्टी एमएस को भी जानकारी दी। फिर क्या था डॉक्टर साहब के घर एंबुलेंस आई और भर्ती करवाया गया। अहमद अली ने बताया कि मरीजों के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले डॉक्टर लहरी के साथ ऐसा होगा कि उनकी खोज खबर कोई नहीं लेगा, इससे बड़ी संवदेनहीनता और क्या हो सकती है।

रिटायरमेंट के बाद 23 साल से हर दिन करते हैं ओपीडी

तीन जनवरी 1941 को कोलकाता में जन्मे डॉ. लहरी बीएचयू से 2003 में सेवानिवृत्त हुए। रिटायरमेंट के बाद भी वे लगातार घर से पैदल सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक की ओपीडी में आते हैं। सेवा काल के दौरान हजारों मरीजों के हृदय की सर्जरी कर चुके डॉ. लहरी की खासियत है कि वह सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन ओपीडी जाना नहीं भूलते हैं। एप्रन पहने डॉक्टर लहरी को नरिया गेट से एनसीसी बटालियन वाली लेन, त्रिवेणी गर्ल्स हॉस्टल, एलडी गेस्ट हाउस चौराहा, कुलपति आवास के सामने से एमएस जाते देखा जा सकता है। उनके एक हाथ में काला बैग, दूसरे हाथ में छाता जरूर रहता है।

इसे भी पढ़ें; Plane Crash In Baramati: विमान हादसे में जौनपुर की पिंकी माली ने गवांई जान, मुंबई में रहता है परिवार

आईएमएस में कई प्रोफेसर हैं उनके छात्र, 1996 में पद्मश्री
डॉ. टीके लहरी आज भी अपने पेंशन और अन्य मदों में मिलने वाली धनराशि को मरीजों की बेहतर सेवा के उद्देश्य से अन्य संस्थाओं को दान करते हैं। वर्तमान में आईएमएस बीएचयू में कई प्रोफेसर जो विभागाध्यक्ष सहित अन्य अहम पदों पर बैठे हैं, उनको डॉ. लहरी ने पढ़ाया है। उनकी मरीजों की सेवा, समर्पण को देख 2006 में पद्मश्री से नवाजा गया।

अस्पताल में भर्ती होने के बाद स्थिति

  • बीपी 175/107
  • एसपीओ 96 प्रतिशत
  • पल्स 92
  • आरबीएस 124
  • पीसीओ2 48.2

क्या बोले आईएमएस बीएचयू के निदेशक
डॉक्टर लहरी के एक करीबी से उनके लंबे समय से बीमार होने की जानकारी मिली। तत्काल चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम एंबुलेंस के साथ भेजकर सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए है। -प्रो.एसएन संखवार, निदेशक, आईएमएस बीएचयू
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed