{"_id":"681caa7e9261c0c5230df9cc","slug":"proud-of-the-valor-of-the-army-excited-about-the-air-strike-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन सिंदूर का उत्साह: सेना के शौर्य पर गर्व, एयर स्ट्राइक पर उत्साह, हिंदू रक्षा परिषद ने मनाया जश्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑपरेशन सिंदूर का उत्साह: सेना के शौर्य पर गर्व, एयर स्ट्राइक पर उत्साह, हिंदू रक्षा परिषद ने मनाया जश्न
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Thu, 08 May 2025 06:28 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक से आतंकियों का सफाया कर दिया और इसके बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ता भी उत्साहित दिखे। एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जश्न मनाया।

मिठाई बांटते विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारी
- फोटो : Amar Ujala

Trending Videos
विस्तार
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी 9 ठिकानों पर की गई सफल एयर स्ट्राइक ने आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस साहसिक और प्रभावी कार्रवाई से 90 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए, जिससे देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने इस ऐतिहासिक सफलता का जश्न मनाया।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया और भारतीय सेना को बधाई दी। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए जरूरी थी और इससे आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति का स्पष्ट संकेत मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताते चलें देशभर में इस साहसिक कदम को लेकर खुशी की लहर है और लोग भारतीय सेना के बहादुर जवानों की वीरता को सलाम कर रहे हैं। यह एयर स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति का एक और उदाहरण बन गई है, और इससे यह भी साबित हुआ है कि भारत आतंकवाद से लड़ने में किसी से पीछे नहीं रहेगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा पांडेय,जिला अध्यक्ष राजेश मौर्या,विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीश पांडेय ,जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।