सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Two cases filed against three people including a CA for embezzling Rs 41 lakh

Varanasi News: सीए सहित तीन पर 41 लाख रुपये हड़पने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज, जांच शुरू

माई सिटी रिपोर्टर वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 08 Oct 2024 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार

 सीए सतीश कुमार चौबे और मोलनापुर गांव के त्रिभुवन नारायन तिवारी व उसकी पत्नी साधना तिवारी के खिलाफ 41 लाख रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस आयुक्त के आदेश से चेतगंज थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 

Two cases filed against three people including a CA for embezzling Rs 41 lakh
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मयूर विहार कॉलोनी, फुलवरिया निवासी सीए सतीश कुमार चौबे और मोलनापुर गांव के त्रिभुवन नारायन तिवारी व उसकी पत्नी साधना तिवारी के खिलाफ 41 लाख रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस आयुक्त के आदेश से चेतगंज थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई मयूर विहार कॉलोनी, फुलवरिया निवासी व्यवसायी हरिशंकर उपाध्याय और महामना नगर कॉलोनी, करौंदी के मदनजीत कुमार सिंह की तहरीर पर की गई है।

loader
Trending Videos


व्यवसायी हरिशंकर उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में सीए सतीश कुमार चौबे ने उनसे कहा कि उनके करीबी त्रिभुवन नारायन तिवारी अपनी पत्नी साधना के नाम से फर्म बना कर एलईडी बल्ब का व्यापार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


त्रिभुवन नारायण की फर्म की डीलरशिप लेने के लिए सीए सतीश ने उन्हें प्रोत्साहित किया। 15 सितंबर 2020 से 2022 तक उन्होंने कई किश्त में त्रिभुवन नारायण तिवारी की फर्म में 15 लाख रुपये का निवेश किया।

मलदहिया स्थित सीए सतीश के कार्यालय में ही मीटिंग होती थी और लाभांश भी मिलता था। कुछ समय बाद उन्हें लाभांश मिलना बंद हो गया। इसके बाद एलईडी बल्ब दिया जाना भी बंद कर दिया गया। अब पैसा मांगने पर जानमाल की धमकी दी जाती है।

उधर, व्यवसायी मदनजीत कुमार सिंह ने बताया कि सीए सतीश कुमार चौबे ने अपने करीबी त्रिभुवन नारायन तिवारी की पत्नी साधना के नाम से बनी फर्म के एलईडी बल्ब की डीलरशिप लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

सीए सतीश की बातों में आकर उन्होंने 26 लाख रुपये का निवेश किया। उन्हें न लाभांश मिला और न बल्ब मिला। अब पैसा मांगने पर जानमाल की धमकी दी जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed