UPSC final result: सब्जी विक्रेता के बेटे ने पहले प्रयास में पाई सफलता, रोहित कुमार को मिली 225वीं रैंक
आराजी लाइन ब्लॉक के ग्राम असवारी निवासी सब्जी विक्रेता राजेश कुमार वर्मा के बेटे रोहित कुमार की प्रारंभिक शिक्षा शिव प्रकाश इंटर कॉलेज पयागपुर से हुई। इसके बाद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिजनौर से बीटेक किया, फिर प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए। पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करके माता-पिता का नाम रोशन कर दिया।


विस्तार
यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में सब्जी विक्रेता के बेटे रोहित कुमार ने 225वीं रैंक हासिल करके काशी का मान बढ़ाया है। आराजी लाइन ब्लॉक के ग्राम असवारी निवासी सब्जी विक्रेता राजेश कुमार वर्मा के बेटे रोहित कुमार की सफलता की सूचना जैसे ही मिली, वैसे ही गांव में जश्न मनाया जाने लगा। सबने राजेश को बधाई दी। लखनऊ में रह रहे रोहित ने भी फोन करके माता-पिता का आशीर्वाद लिया है।
यह भी पढ़ें- UPSC Topper 2022: वाराणसी से पढ़ी हैं यूपीएससी की टॉपर गरिमा लोहिया, इन मेधावियों ने भी बढ़ाया काशी का मान
आराजी लाइन ब्लॉक के ग्राम असवारी निवासी सब्जी विक्रेता राजेश कुमार वर्मा के बेटे रोहित कुमार की प्रारंभिक शिक्षा शिव प्रकाश इंटर कॉलेज पयागपुर से हुई। इसके बाद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिजनौर से बीटेक किया, फिर प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए। पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करके माता-पिता का नाम रोशन कर दिया। जानकारी के मुताबिक, रोहित के पिता राजातालाब बाजार में सब्जी की दुकान लगाते हैं। इससे पूरे परिवार का खर्च चलता है। रोहित की इस उपलब्धि परग्राम प्रधान जियालाल, नीरज पांडेय, प्रदीप पाठक,ओम प्रकाश आदि ने रोहित को बधाई दी है।