सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   UPSC topper Garima Lohia has studied from Varanasi, these meritorious also increased the respect of Kashi

UPSC Topper 2022: वाराणसी से पढ़ी हैं यूपीएससी की टॉपर गरिमा लोहिया, इन मेधावियों ने भी बढ़ाया काशी का मान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Wed, 24 May 2023 11:00 AM IST
विज्ञापन
सार

यूपीएससी का परिणाम मंगलवार को जैसे ही जारी हुआ, हर कोई एक दूसरे का रैंक जानने में लग गया। जैसे ही यह पता चला कि सनबीम भगवानपुर से बारहवीं की पढ़ाई करने वाली गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है, वैसे ही शहरवासियों ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया। हालांकि, गरिमा मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी सफलता का जश्न काशी में मना है।

UPSC topper Garima Lohia has studied from Varanasi, these meritorious also increased the respect of Kashi
यूपीएससी में देश में दूसरा स्थान पाने वाली गरिमा लोहिया - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मुख्य परीक्षा में जिले की मेधा चमकी है। कठिन परिश्रम और लगन की बदौलत मेधावियों ने श्रेष्ठता साबित की है। आराजी विकास खंड के रोहित कुमार ने 225वीं रैंक हासिल करके काशी का मान बढ़ाया है। रोहित के पिता सब्जी बेचकर परिवार का खर्च चलाते हैं।

Trending Videos

यूपीएससी का परिणाम मंगलवार को जैसे ही जारी हुआ, हर कोई एक दूसरे का रैंक जानने में लग गया। जैसे ही यह पता चला कि सनबीम भगवानपुर से बारहवीं की पढ़ाई करने वाली गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है, वैसे ही शहरवासियों ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया। हालांकि, गरिमा मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी सफलता का जश्न काशी में मना है। सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ दीपक मधोक और निदेशक भारती मधोक ने यूपीएससी में झंडा गाड़ने वाले मेधावियों को बधाई दी। साथ ही केक काटकर जश्न मनाया। इसी तरह जिले में तैनात एएसडीएम व मूलरूप से बलिया के रहने वाले शिशिर ने भी श्रेष्ठता साबित की है। शिशिर की आल इंडिया रैंक 16वीं है। जैसे ही सफलता की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी। एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने मिठाई खिलाकर शिशिर का मुंह मीठा कराया है।

विज्ञापन
विज्ञापन





यह भी पढ़ें- UPSC Result: चंदौली के सर्वेश्वर यदुवंशी ने जिले का नाम किया रौशन, यूपीएससी में मिली 653वीं रैंक

 

बारहवीं की जिला टॉपर रही हैं गरिमा

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में देश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली गरिमा लोहिया शुरू से ही मेधावी रही हैं। सनबीम भगवानपुर की छात्रा रही गरिमा ने वर्ष 2017 की सीबीएसई परीक्षा में जिला टॉप किया था। वाणिज्य संवर्ग की इस छात्रा ने 98.2 फीसदी अंक हासिल किए थे। यूपीएससी का परिणाम आने के बाद गरिमा ने सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक, निदेशक भारती मधोक के साथ ही अपने शिक्षकों को फोन किया और आशीर्वाद लिया। मूल रूप से बक्सर बिहार की रहने वाली गरिमा के बारे में डॉ. दीपक मधोक ने कहा कि गरिमा ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे देश में काशी का मान बढ़ाया है। परीक्षा के दौरान ही गरिमा के पिता का निधन हो गया था। गरिमा ने कठिन परिस्थितियों में छात्रावास में रहकर पढ़ाई की और आईएएस बनने का जो सपना देखा, उसे अपने संघर्षों के दम पर पूरा किया।

UPSC topper Garima Lohia has studied from Varanasi, these meritorious also increased the respect of Kashi
शिशिर सिंह का सिविल सेवा में चयन - फोटो : अमर उजाला

एएसडीएम शिशिर चौथे प्रयास में हुए सफल

देश में 16वीं रैंक पाकर शिशिर सिंह ने आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया है। बलिया के हरपुर निवासी सिंहासन सिंह और कमलेश सिंह के बेटे शिशिर इस समय वाराणसी में अपर उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। आईआईटी धनबाद से पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके शिशिर ने बताया कि चौथे प्रयास में सफलता हासिल की है। उन्होंने सफलता का मंत्र भी दिया और कहा कि अगर दृढ़ निश्चय के साथ कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। इसकी जो खुशी होती है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है।
 

 

UPSC topper Garima Lohia has studied from Varanasi, these meritorious also increased the respect of Kashi
अमृतेश शुक्ला ने बढ़ाया काशी का मान - फोटो : अमर उजाला
अमृतेश शुक्ला ने बढ़ाया काशी का मान

काशी की जानी मानी सीए जमुना शुक्ला और ओमप्रकाश शुक्ला के बेटे अमृतेश शुक्ला ने भी यूपीएससी परीक्षा में 324वीं रैंक प्राप्त किया है। 2019 में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके अमृतेश की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि दूसरे प्रयास में सफलता मिली है। आईएएस बनने का जो सपना देखा था, उसको पूरा करने के बाद बहुत खुशी हो रही है। अमृतेश इस समय एक अमेरिका की कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काम कर रहे हैं।

 

UPSC topper Garima Lohia has studied from Varanasi, these meritorious also increased the respect of Kashi
591 वी रैंक पाने वाले शिवम गुप्ता - फोटो : अमर उजाला
लहरतारा के शिवम को मिली 591वीं रैंक

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में लहरतारा के अमलानगर काॅलोनी निवासी शिवम ने 591वीं रैंक हासिल की है। सनबीम लहरतारा से बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद शिवम ने एनआईटी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश से इंजीनियरिंग किया। इसके बाद बंगलूरू में मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया। वर्ष 2021 में पीसीएस की परीक्षा पास की, फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। शिवम ने बताया कि जो रैंक मिली है, उसके आधार पर आईपीएस बनने का मौका मिल सकता है। शिवम के पिता मनमोहन गुप्ता अधिवक्ता हैं। मां गीता देवी गृहिणी हैं। परिणाम आने के बाद सनबीम लहरतारा के शिक्षकों ने शिवम को बधाई दी और विद्यार्थियों के साथ केक काटकर उनकी सफलता का जश्न मनाया। चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक व निदेशक भारती मधोक ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। काशी का मान-सम्मान बढ़ा है

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed