{"_id":"68ff14a87527f12a0a05825a","slug":"varanasi-dead-body-of-man-missing-for-seven-days-found-at-ghat-report-had-been-filed-neighbors-said-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: सात दिन से लापता व्यक्ति की लाश घाट पर मिली, दर्ज हुई थी रिपोर्ट; पड़ोसियों ने कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: सात दिन से लापता व्यक्ति की लाश घाट पर मिली, दर्ज हुई थी रिपोर्ट; पड़ोसियों ने कही ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Mon, 27 Oct 2025 12:14 PM IST
सार
वाराणसी के बालाजी घाट पर लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गई। स्थानीय लोगों से जानकारी लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी।
विज्ञापन
बालाजी घाट का मामला।
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi News: कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाजी घाट पर सोमवार को गंगा किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान काल भैरव निवासी प्रदीप कुमार बिंद (48) के रूप में हुई। प्रदीप करीब एक सप्ताह पहले से लापता था।
परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर लगातार तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। सोमवार सुबह घाट किनारे कुछ लोगों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि प्रदीप कुमार लगभग सात दिन पहले घर से निकले था और उसके बाद प्रदीप का कोई पता नहीं चला। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदीप शांत स्वभाव के व्यक्ति था और किसी से कोई विवाद नहीं था। प्रदीप के घर वाले भी मौत का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।