सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Accident three dead including foreign woman eight injured in fight

Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...विदेशी महिला सहित तीन की मौत, मारपीट में आठ घायल; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 27 Oct 2025 10:34 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल है, जो एक गेस्ट हाउस में ठहरा था। वहीं, जुए के पैसे को लेकर युवकों में मारपीट हो गई, जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विज्ञापन
Varanasi News Today Accident three dead including foreign woman eight injured in fight
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला स्थित संध्या गेस्ट हाउस में विदेशी पर्यटक टाटानिया मॉस्कालेनको (63) की रविवार अपराह्न मौत हो गई। लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। बुजुर्ग महिला को पेट में संक्रमण और सांस लेने में दिक्कत थी।



रसिया के मास्को निवासी टाटानिया मॉस्कालेनको अपने पति एडुवर्ड के साथ चार दिन पहले वाराणसी आई थीं। बुजुर्ग दंपती ने भेूलूपुर स्थित शिवाला में संध्या गेस्ट हाउस में कमरा लेकर ठहरे थे। अपराह्न 2.30 बजे के आसपास टाटानिया की सांस फूलने लगी। पति एडुवर्ड ने तुरंत होटल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। होटल प्रबंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तबीयत बिगड़ने पर तुरंत बीएचयू एसएस अस्पताल रेफर किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बीएचयू पहुंचते ही चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महिला को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई। पति ने पूछताछ में बताया कि टाटानिया के पेट में संक्रमण की बीमारी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, दूतावास को भी सूचना दी गई है। 

स्नातक की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दी
फूलपुर थाना क्षेत्र के बेलवा (बड़ेपुर खरका) में स्नातक की छात्रा निकिता वर्मा (21) ने शनिवार की रात फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। खुदकुशी की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

बेलवा निवासी देवी प्रसाद वर्मा की छोटी बेटी निकिता वर्मा क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। रविवार की सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने धक्का देकर दरवाजा खोला। वह नायलान की रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। उसे नीचे उतारा गया और फूलपुर पुलिस को सूचना दी। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। दो भाई और दो बहनों में वह सबसे छोटी थी।

सड़क हादसे में घायल वृद्धा की मौत
रोहनिया के मोहनसराय में ट्रक की टक्कर से घायल स्कूटी सवार फूलमनी देवी (60) की उपचार के दौरान शनिवार की रात बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। पति रामधनी वर्मा ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया। 

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के नाथूपुर रामधनी वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह जमीन की रजिस्ट्री कराकर मिर्जापुर से लौट रहे थे। मोहनसराय के पास ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी फूलमनी देवी घायल हो गई। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया। हेलमेट पहनने के कारण मुझे हल्की चोटें आईं। इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले जा हे हैं। 

Varanasi News Today Accident three dead including foreign woman eight injured in fight
मारपीट की वायरल फोटो। - फोटो : संवाद।

जुए के पैसे के लेनदेन में मारपीट, आठ घायल
पांडेयपुर के तुलसी निकेतन स्कूल के पास रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे जुए के पैसे के लेनदेन में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पत्थर भी चले। घटना में दोनों पक्ष से आठ लोग जख्मी हुए हैं। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। हुकुलगंज निवासी साहिल और अशोक विहार कॉलोनी फेज-1 निवासी भीम गुप्ता के गुट के लोगों में दीपावली पर जुआ हुआ था। पैसे का कुछ लेनदेन रह गया था। इसे लेकर शनिवार को भी विवाद हुआ था। 

दोनों पक्ष लालपुर-पांडेयपुर थाने पहुंचा था और एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। दोनों पक्ष को रविवार को थाने बुलाया गया था लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा। इस बीच रात में तुलसी निकेतन स्कूल के पास फिर से दोनों पक्ष में विवाद के बाद मारपीट हो गई। पत्थरबाजी में भीम के पक्ष के आशु, विशाल समेत अन्य को चोट आई है। सूचना पर पांडेयपुर चौकी से पुलिस पहुंची। दोनों पक्ष से 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज किया गया।

युवक को छुड़ाने के लिए पार्षद ने दिया धरना : पुलिस ने स्कूटी सवार युवक को पकड़ लिया था। पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ता को हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी के सामने बैठकर धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने युवक को छोड़ दिया और पार्षद को समझाकर शांत कराया। 

जुए की शिकायत पर एसओजी प्रभारी बनकर बुलाया, अर्धनग्न कर पीटा
जुआ खेलने की शिकायत करने पर राजकुमार चौरसिया को मनबढ़ों ने एसओजी प्रभारी बनकर बुलाया और कमरे में अर्धनग्न कर पिटाई की। साथ ही वीडियो भी बना लिया। बरेका चौकी पर ले जाकर सादे पेज पर हस्ताक्षर कराकर सुलह का दबाव बनाया। इस मामले में पीड़ित ने चार नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ शनिवार की रात केस दर्ज कराया। 

मिर्जापुर के अदलहाट नारायणपुर निवासी राजकुमार चौरसिया ने पुलिस को बताया कि अपर पुलिस आयुक्त अपराध को जुआ खेलने का शिकायती पत्र तीन बार दिया था। 14 सितंबर की रात अनजान नंबर से फोन आया और कहा कि एसओजी-2 प्रभारी बोल रहे हैं। सुबह मुलाकात के लिए कहा। 

15 सितंबर की सुबह अपने मित्र पंकज सिंह के साथ एसएमएस स्कूल खुशीपुर के पास पहुंचा तो तभी चार पहिया वाहन से फरीदपुर निवासी आकाश शर्मा उर्फ मोनू सिंह, हिंमाशु सिंह, सुक्खू विश्वकर्मा, प्यारे पटेल व चार अज्ञात युवकों ने अगवा कर लिया। जुआ खेलने वाले कमरे में ले जाकर अर्धनग्न करके पीटा और वीडियो बनाया। वीडियो वायरल की धमकी दी। रोहनिया थाना के कार्यवाहक प्रभारी मोहित ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।

छठ मनाने गांव गए थे, घर को चोरों ने खंगाला
छठ पूजा के लिए गांव गए चाचा-भतीजा के रामपुर वार्ड के सीतापुर काॅलोनी स्थित मकान को चोरों ने खंगाल दिया। रविवार की शाम पड़ोसियों ने चोरी की सूचना मकान मालिक को दी। पुलिस ने छानबीन की है। सीसी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है। 

सीतापुर कालोनी निवासी बृजेश किशोर सिंह और भतीजा पवन कुमार सिंह का मकान है। चाचा-भतीजा दोनों छठ पूजा के लिए अपने बिहार के मधुबनी स्थित तिलई-मैला गए। पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार जब लाइट जलाने गए तब जानकारी हुई। थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद है। जांच की जा रही है। उधर, लोहता थाना क्षेत्र के विद्यापतिपुर गांव में शनिवार की रात भास्कर पांडेय के मकान में चोरी हो गई। 

मनबढ़ ने दंपती को पीटा, केस दर्ज
बड़ागांव। थाना क्षेत्र के हथिवार गांव में मनबढ़ ने दंपती की पिटाई कर दी। महिला ने आरोपी के खिलाफ रविवार की रात केस दर्ज कराया।पीड़िता अनीता देवी ने पुलिस को बताया कि 25 अक्तूबर को गांव का रहने वाला मनोज सरोज दुकान पर पहुंचा और गाली गलौज की। विरोध करने पर लाठी डंडे से हमला किया। बीच बचाव को आए पति रामजतन को भी पीटा। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। 

तीन लाख के गबन में दो कर्मचारियों पर केस
महिला ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर तीन लाख रुपये गबन करने के मामले में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ चौबेपुर थाने में शनिवार की रात मुकदमा दर्ज किया गया। शाखा प्रबंधक रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि कर्मचारी राहुल और शिवम ने महिला समूहों के लोन खातों से तीन लाख रुपये की निकासी की। जांच में पाया गया कि दोनों ने महिलाओं से झूठ बोलकर पैसे वसूले। नोटिस देने के बाद भी पैसा नहीं लौटाया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। 

किशोरी के अपहरण का केस दर्ज
शिवपुर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी को अगवा करने के मामले में आरोपी बिंदू राजभर के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया गया। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि शिवपुर निवासी बिंदू राजभर ने बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। 

पाइप क्षतिग्रस्त और मारपीट के मामले में दो पर केस
खेत में सिंचाई के लिए लगे पाइप को क्षतिग्रस्त करने और विरोध करने पर मारपीट के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया गया। छतरीपुर निवासी पीड़िता रेखा देवी ने पुलिस को बताया कि सिंचाई के लिए खेत में पाइप बिछाई थी। पड़ोसी सौरभ सिंह व वैभव मिश्रा मैजिक वाहन से आये और पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर मारपीट की, बचाव में आये पति को भी पीटा। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। 

गंगा सेवा निधि के पदाधिकारी पर किया हमला
गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों शिवम अग्रहरी पर नाविक पिता-पुत्र ने रविवार की देर शाम आरती के दौरान दशाश्वमेध घाट पर हमला कर दिया। पीड़ित शिवम ने दशावमेध थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मिला 9 किलो गांजा
कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार को देहरादून एक्सप्रेस से जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने 9.850 किलोग्राम गांजा पकड़ा। गांजा बैग के अंदर अलग-अलग पैकेट में रखा था। जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 8 पर आई। जनरल बोगी में बैग पड़ा था। पूछताछ में वहां किसी ने बैग को अपना नहीं बताया। बैग में गांजा 9 किलो गांजा था। 

डीआरएम ने स्टेशन पर देखीं सुविधाएं 
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन ने राजातालाब और हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाएं जानीं। इस दौरान प्लेटफार्म, कार्यालय से लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर होने वाले कार्यों की गुणवत्ता को परखा। अधिकारियों को कार्यों की माॅनीटरिंग करते रहने को कहा। 

रेलवे स्टेशन राजातालाब, हरदत्तपुर में डीआरएम ने स्वच्छता के साथ स्टेशन पैनल, रिले रूम, संरक्षा उपकरण आदि को देखा। इसके अलावा स्टेशन अभिलेखों, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर, स्टेशन वर्किंग रूल आदि की जांच की। राजातालाब स्टेशन यार्ड में लूप लाइन संख्या 1 के रेलवे ट्रैक के बदलाव एवं रेल वेल्डिंग का निरीक्षण किया। हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन में केंद्रीयकृत स्टेशन पैनल, वीडर काउंटर, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों को देखा। 

मार्ग क्षतिग्रस्त होने  से लगता है जाम
देव दीपावली को देखते हुए विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने रविवार को बैठक की। व्यापारियों ने कहा कि मार्ग संकरा और क्षतिग्रस्त होने से जाम लगता है। 

हरतीरथ चौराहा स्थित होटल में हुई बैठक में यातायात पुलिस ने व्यापारियों से कहा कि 4 नवंबर की रात में माल लोड और अनलोड कर लें और पांच नवंबर की अल सुबह सभी गाड़ियां निकल जाएं। व्यापारियों ने कहा कि मार्ग क्षतिग्रस्त होने से सामान लाने और ले जाने में दिक्कत हो रही है। अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने यातायात पुलिस को बताया कि महामृत्युंजय मार्ग क्षतिग्रस्त है। बैठक में एसीपी यातायात सोमवीर सिंह, एसीपी कोतवाली डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, इंस्पेक्टर कोतवाली दयाशंकर सिंह माैजूद रहे। 

होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 250 लोगों की जांच
आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन वाराणसी शाखा की ओर से भोपापुर बढ़ापुरा में लगे निशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 लोगों की जांच की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. जेएन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में लगे शिविर में लोगों को होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। जरूरतमंद लोगों में निशुल्क दवा वितरण भी किया गया। अर्पिता चटर्जी ने किडनी, सायटिका, मौसमी बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान डॉ. दिनेश त्रिपाठी, डॉ. वी शंकर, डॉ. सर्वेश चौबे, डॉ. शैलेंद्र पांडेय, डाॅ. डीके पटेल मौजूद रहे।

आज दोपहर 12 बजे तक ही होगी पढ़ाई
महापर्व छठ को देखते हुए जिले के कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में सोमवार को दोपहर 12 बजे तक ही पढ़ाई होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देशानुसार छठ पूजा पर जिले के सभी प्राइमरी से कक्षा 12 तक के विद्यालय में सोमवार को दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे। इसके बाद अवकाश कर दिया जाएगा। 

देव दीपावली पर काशी आएंगे आकाश चोपड़ा
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा देव दीपावली पर काशी आएंगे। ये जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर साझा की है। उन्होंने इससे संबंधित एक वीडियो भी शेयर किया है। देव दीपावली पर काशी के सभी 84 घाटों पर दीप जलाए जाएंगे। 

कैथी टोल प्लाजा पर 15 नवंबर से यूपीआई पेमेंट
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आदेश जारी कर 15 नवंबर से बारकोड स्कैनर के माध्यम से यूपीआई पेमेंट सिस्टम शुरू करने की घोषणा की है। इससे उन वाहन चालकों को राहत मिलेगी जिनके वाहनों पर अभी तक फास्टैग नहीं लगा है। नए प्रावधान के तहत जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं होगा, वे टोल प्लाजा पर स्थापित बारकोड स्कैनर से यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। 

कैथी टोल प्लाजा प्रबंधक प्रवीण कौशिक ने बताया कि टोल प्लाजा के 12 बूथों पर बारकोड स्कैनर सिस्टम लगा दिया गया है, जिसे 15 नवंबर से लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार 31 अक्तूबर तक सभी टोल लेन पर बारकोड सिस्टम अपडेट करने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसे समय से पूरा कर लिया गया है। यह नई सुविधा उन वाहन चालकों के लिए उपयोगी साबित होगी जो अक्सर फास्टैग की तकनीकी समस्या या बैलेंस की कमी के कारण परेशान रहते हैं। अब यूपीआई पेमेंट से मिनटों में टोल शुल्क का निपटारा हो सकेगा। 

पुलकोहना ईदगाह में 14 नवंबर को अदा होगी अगहनी जुमे की नमाज
अगहनी जुमे की नमाज 14 नवंबर को पुरानापुल पुलकोहना ईदगाह में अदा की जाएगी। परंपरा के अनुसार मुल्क की तरक्की के लिए दुआख्वानी की जाएगी। रविवार को काजीसादुल्लापुरा स्थित बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के सरदार हाजी मोइनुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक में ये फैसला लिया गया। 

बाइसी तंजीम के सरहार हाजी मोइनुद्दीन ने बताया कि कबीना के सभी सदस्यों और कई मोहल्लों से आए सरदार व महतो ने सर्वसम्मति से ये तय किया है कि इस साल अगहनी जुमे की नमाज 14 नवंबर को होगी। परंपरा के अनुसार पुरानापुल पुलकोहना ईदगाह में नमाज अदा होगी। नमाज के बाद दुआख्वानी की जाएगी। इसमें मुल्क की तरक्की, आपस में भाईचारगी के लिए दुआ की जाएगी। बैठक में सरदार ने कहा कि बनारस की सभी तंजीमों ने शादी के लिए जो नियम बनाए थे, बनारस के बुनकरों ने उसे अपनाया। इससे फिजूलखर्ची में कमी आई। 

इस मौके पर तंजीम के सरदार ने सभी से अपील की है कि सभी मुर्री बंद कर नमाज अदा कर दुआख्वानी में शामिल हों। बैठक में हाजी बाबू गुलाम, अफरोज अंसारी, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, हाजी यासीन माइको, गुलशन अली, मौलाना जहीर अहमद सहित काबीना के सदस्य मौजूद थे। 

चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को व्यापारियों ने दी मिठाई, बांटीं खुशियां
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने रविवार को शहर के चौराहों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में तैनात 200 से अधिक पुलिसकर्मियों में मिठाइयां बांटीं। दीपावली के उपलक्ष्य में सिगरा स्थित गांधी नगर से मिष्ठान वितरण की शुरुआत हुई। सिगरा चौराहा, रथयात्रा होते हुए शहर के सभी चौराहे पर पुलिसकर्मियों में वितरण किया।

अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि शहरवासियों की सुरक्षा में तैनात कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी और यातायात पुलिसकर्मी त्योेहार पर भी अपनी ड्यूटी करते हैं। परिवार से दूर इन पुलिसकर्मियों के बीच त्योहार की खुशियां बांटी गईं। इस दौरान हुमा बानो, खुर्शीद बानो, कविंद जायसवाल, कन्हैया गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, निर्जला सिंह आदि रहीं। 

ओंकारेश्वर महादेव का हुआ शृंगार
ओंकारेश्वर महादेव के वार्षिक शृंगार पर विराट बिरहा लोकगीत हुआ। आदमपुर स्थित मंदिर को फूल, माला और झालरों से मंदिर को सजाया गया। कलाकार अंसार अहमद ने बाली सुग्रीव की लड़ाई का गुणगान किया। प्रयागराज की बिरहा गायिका सुमित्रा नंदनी ने श्रवण कुमार के माता-पिता की भक्ति का गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक मनोहर लाल मुनीम थे। कलाकारों को किशन जायसवाल ने सम्मानित किया। इस मौके पर जवाहरलाल यादव, पारस विश्वकर्मा, संतोष पहलवान, मदन यादव मौजूद थे।

तिरस्कृत व्यक्ति की व्यथा बयां की
मुंशी प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र ट्रस्ट की ओर से प्रेमचंद स्मारक लमही में सुनो मैं प्रेमचंद के 1714वें दिन रविवार को प्रेमचंद की निर्वासन कहानी का पाठन हुआ। इस कहानी का पाठन समाजसेवी अशोक कुमार पांडेय ने किया। संस्था के संरक्षक डॉ. राम सुधार सिंह ने कहा कि यह कहानी समाज में तिरस्कृत और अकेले महसूस करने वाले व्यक्ति की व्यथा को दर्शाती है। इस दौरान विशिष्टजनों का सम्मान हुआ। इस मौके पर प्रो. श्रद्धानंद, राजीव गोंड, डाॅ. संजय श्रीवास्तव, संतोष पांडेय, दिनेश श्रीवास्तव आदि रहे। 

उपकरणों की मरम्मत के निर्देश
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने रविवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र को आदर्श बनाने के लिए थैरेपी से संबंधी उपकरणों, रिक्त पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति, खराब उपकरणों की मरम्मत के निर्देश दिए।

सीएसआर निधि से फंड देने एवं लिफ्ट बनवाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान सीडीओ ने जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड एवं एनआरसी सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया और मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। शौचालय की सफाई और टूटे दरवाजे की मरम्मत कराने को सीएमएस को निर्देश दिए। इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह मौजूद रहे। 

डांडिया उत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों की रही धूम
रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा की ओर से महमूरगंज स्थित एक होटल में दीपोत्सव एवं डांडिया उत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों की धूम रही। डांडिया की धुन पर महिलाएं खूब थिरकीं। लक्ष्मी वंदना से दीपोत्सव की शुरुआत हुई। क्लब की महिलाओं ने दीपों के साथ समूह में गरबा की धमाकेदार प्रस्तुति से सभी को मुग्ध कर दिया।

रैंप वॉक, दीपावली थीम पर आधारित क्विज, गेम शो, दीप थाल सज्जा प्रतियोगिता और लकी ड्राॅ से भी खूब मनोरंजन किया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। स्वागत क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार, संचालन आनंद बर्मन व शिखा बर्मन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव ज्ञानेश सेठ ने किया। इस मौके पर नीलम अग्रवाल, रविशंकर सिंह, आरती शाह, उत्तम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, वीएन सिंह, दिनेश गर्ग आदि रहे। 

लोकतंत्र सेनानी प्रह्लाद तिवारी को दी श्रद्धांजलि
लोकतंत्र सेनानी प्रह्लाद तिवारी को सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने रविवार को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया गया। रामकटोरा स्थित समता भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक होने के बावजूद वो दूसरे विचाधारा के लोगों से भी अपने रिश्तों बनाए रखते थे। इस मौके पर समाजवादी नेता विजय नारायण, डा. दुर्गा श्रीवास्तव, विजयशंकर पांडेय, प्रो. सुरेंद्र प्रताप, प्रो. अनिल उपाध्याय आदि मौजूद रहे। 

पूर्व ग्राम प्रधान को दी श्रद्धांजलि : कचनार राजातालाब गांव के पूर्व ग्राम प्रधान व जय मां दुर्गे पूजन उत्सव समिति के संस्थापक रहे विजय पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को लोगों ने याद किया। राजातालाब चौराहे पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान यहां पर अनिल मोदनवाल, राजेश सोनकर, प्रमोद चौहान, सुरेश शर्मा, राजू यादव, विजेंद्र पटेल, विवेक विशाल आदि रहे। 

वैवाहिक परिचय समारोह में वर-वधु का चयन, मेधावियों का हुआ सम्मान
केसरवानी वैश्य नगर सभा का 46वां वार्षिकोत्सव, दीप महोत्सव और वैवाहिक परिचय समारोह रविवार को नाटी ईमली स्थित गणेश मंडपम में मनाया गया। इस दाैरान मेधावियों का सम्मान हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आनंदित किया। लोगों ने वर-वधु का चयन किया।

मुख्य अतिथि प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी और वैश्य समाज के संरक्षक व राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने शुभारंभ किया। अराध्या केशरी और कृषा केशरी ने नृत्यमय श्रीराम स्तुति की। विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वैवाहिक परिचय के लिए दूर-दराज से जोड़े पहुंचे थे। उन्होंने शादी के लिए योग्य वर व वधु का चयन किया। स्वागत राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. एमके गुप्ता, नगर अध्यक्ष गुलाबचंद्र केशरी ने किया। इस मौके पर केसरवानी वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, डॉ. वीरेंद्र केसरवानी, मदनलाल, सीताराम केसरी, महेश केसरी, मंजेश, सतरूपा, सलोनी, पल्लवी आदि माैजूद रहीं।

30 से ज्यादा शिक्षकों की खत्म होगी संबद्धता
प्राथमिक विद्यालयों और कार्यालयों में संबद्ध शिक्षकों व अधिकारियों की संबद्धता अब समाप्त की जाएगी। इन्हें विभाग के मूल तैनाती स्थल पर भेजा जाएगा। शासन ने इसके लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी कर कहा कि बेसिक विद्यालयों में ऐसे कई शिक्षक व कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें बिना उनकी अनुमति के अधीनस्थ अधिकारियों की मदद से ऐसी जगह संबद्ध किया गया है, जहां उनकी मूल तैनाती नहीं है। यह उचित नहीं है। 

उन्होंने प्रदेश के सभी बीएसए से ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची अगले 10 दिन में तलब की है। वाराणसी में करीब 30 से अधिक शिक्षक व कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें उनकी मूल तैनाती स्थल से हटा कर अन्य विद्यालयों या कार्यालयों में संबद्ध किया गया है। बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के आदेश के क्रम में जिले में संबद्ध शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची सभी खंड विकास अधिकारियों से मांगी गई है। 

फार्मेसी में प्रवेश के लिए दो दिन में 175 छात्राओं ने कराया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
प्रदेश भर के फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत वाराणसी की छात्राओं की काउंसिलिंग राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में कराई जा रही है। बीते दो दिनों में 175 छात्राओं की काउंसिलिंग पूरी कराई गई। यह प्रक्रिया अभी 28 अक्तूबर तक चलेगी। प्रदेश भर के फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जा चुकी है। अब प्रवेश के लिए काउंसिलिंग कराई जा रही है। 

वाराणसी में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक को काउंसिलिंग सेंटर बनाया गया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य पीके सिंह ने बताया कि वाराणसी की जितनी भी छात्राएं हैं, उनकी काउंसिलिंग राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में कराई जा रही है। शनिवार से काउंसिलिंग शुरू है। शनिवार को 110 छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ। रविवार को 65 छात्राओं ने काउंसिलिंग कराई।

विद्यालयों को काॅन्वेंट का दर्जा दिलाने में जुटा विभाग
प्राथमिक विद्यालयों को कॉन्वेंट विद्यालयों का दर्जा दिलाने के लिए जिले में खास पहल की गई है। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों की अब हर महीने जांच होगी। जांच में जो 25 पैमाने तय किए गए हैं, उनकी प्रगति की समीक्षा कर विद्यालय को रेटिंग दी जाएगी। बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए शासन की ओर से पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बावजूद विद्यालयों में पठन पाठन की गुणवत्ता में सुधार मनमाफिक नहीं हो रहा है। 

विद्यालयों में शिक्षकों की मौजूदगी, छात्रों का नामांकन, पढ़ाई का तरीका, किताबों की उपलब्धता, मिड डे मील की गुणवत्ता आदि की निगरानी लगातार की जा रही है। 25 नए पैमाने तैयार किए गए हैं जिन पर अगले हफ्ते से काम होगा। इसके बाद हर हफ्ते किसी न किसी विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। मानकों को पूरा करने वाले विद्यालयों को रेटिंग दी जाएगी। 

आरटीई में दाखिले वाले हर बच्चे की होगी ट्रैकिंग
प्रदेश में नए सत्र 2026-27 में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों को दाखिला दिलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। वहीं नए सत्र में दाखिले के लिए आवेदन करने और सीट पाने वाले हर बच्चे को ऑनलाइन ट्रैक किया जाएगा। हर चरण में प्रवेश न पाने वाले बच्चों को किन कारण से प्रवेश नहीं मिला इसकी समीक्षा होगी। 

संबंधित आधिकारियों व निजी स्कूलों की जवाबदेही तय की जाएगी। समग्र शिक्षा के उप शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर किसी बच्चे के आवेदन फॉर्म में कोई कमी है तो ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क पर अभिभावकों को बुलाकर उसे दूर कराया जाएगा। विशेष चरण में छूटे हुए बच्चों को दाखिला दिलाया जाएगा। आरटीई के तहत निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए अगले महीने से प्रक्रिया शुरू होगी। 

अंटार्कटिका के वैज्ञानिक अभियान में शामिल होंगे माधव
अंटार्कटिका के 45वें वैज्ञानिक अभियान में जिले के युवा वैज्ञानिक माधव प्रसाद मिश्रा का चयन हुआ है। वह डीघ ब्लॉक के शिवसेवक पट्टी मोन गांव के निवासी हैं। वह लखनऊ के बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज के युवा वैज्ञानिक हैं। यह अभियान नेशनल सेंटर फॉर पोलन एंड ओशन रिसर्च से संचालित किया जाता है।

चयनित वैज्ञानिक नवंबर से फरवरी तक करीब चार महीने अंटार्कटिका स्थित मैत्री अनुसंधान केंद्र में तैनात रहेंगे। उनके पिता अधिवक्ता ललित मिश्रा ने बताया कि माधव मैत्री अनुसंधान में जलवायु परिवर्तन से जुड़ा अनुसंधान कार्य करेंगे। उनका चयन होने पर ग्रामीणों में खुशी है। 

यूपी बोर्ड : त्रुटियों के संशोधन के लिए तिथि बढ़ी, 31 तक करा सकेंगे सुधार
वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण में हुईं त्रुटियों के संशोधन के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तिथि बढ़ाकर 31 अक्तूबर तक कर दी है। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि परिषद की वेबसाइट पर विषय, वर्ग, नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जाति, फोटो या अनुक्रमांक संबंधी त्रुटियों का ऑनलाइन संशोधन निर्धारित तिथि तक करा लें। पहले 25 अक्तूबर तक संशोधन करने के निर्देश थे। लेकिन, अब इसकी तिथि बढ़ा दी गई है।

परीक्षार्थियों को प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र, अंक पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न हो और विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए परिषद द्वारा पोर्टल पर संशोधन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद किसी प्रकार का कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

आईआईटी में काशीयात्रा की थीम निर्वाणम लॉन्च 
आईआईटी बीएचयू का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा 15 से 18 जनवरी 2026 में होगी। इस आयोजन में आईआईटी दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, बॉम्बे सहित देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों की प्रतिभा देखने को मिलेगी। शनिवार को काशीयात्रा की थीम लॉन्च की गई। इस बार काशीयात्रा की थीम का नाम निर्वाणम है। 

थीम लाॅन्च के साथ ही छात्र-छात्रा अन्य तैयारियों में जुट गए हैं। आईआईटी बीएचयू में होने वाले काशीयात्रा की खासियत यह है कि इसकी तैयारी से लेकर आयोजन को संपन्न करवाने के लिए छात्र-छात्राओं की अलग-अलग टीम गठित होती है। हर टीम के पास अलग-अलग इवेंट को संपन्न करवाने की जिम्मेदारी दी जाती है। 

15 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित काशीयात्रा में साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला, तकनीक से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं होंगी। काशीयात्रा में पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी। एडीवी ग्राउंड में थीम लॉन्च कार्यक्रम के दाैरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं माैजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed