वाराणसी की प्रमुख खबरें: पुलिस पर चाय विक्रेता से मारपीट का आरोप, आरपीएफ जवानों ने बचाई युवक की जान
Varanasi News: वाराणसी में पुलिस पर चाय विक्रेता से मारपीट का आरोप लगा है। उधर, कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का पैर फिसल गया। इस दौरान आरपीएफ जवानों ने उसकी जान बचाई।
विस्तार
भेलूपुर थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क जाम छुड़ाने पहुंची पुलिस पर चाय विक्रेता से मारपीट का आरोप लगा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मारुका माई मंदिर के पास चक्का जाम कर दिया। इस दौरान एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
जानकारी के अनुसार गश्त पर निकली भेलूपुर पुलिस को किरहिया स्थित मारुका माई मंदिर त्रिमुहानी से कुसुम पैलेस सिनेमा हॉल तक रोज की तरह सड़क जाम मिला। यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिस ने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को हटाने को कहा। इस पर कुछ लोगों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि खोजवां पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा ने चाय विक्रेता विकास सोनकर को दुकान के सामने खड़ी बाइक को लेकर पीट दिया। इससे नाराज होकर लोगों ने चक्का जाम कर दिया।
पुलिस का कहना है कि उक्त स्थान पर शराब, पान और चाय की दुकानों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसे लेकर कार्रवाई की जा रही थी। चक्का जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी, बजरडीहा चौकी प्रभारी तथा खोजवां चौकी प्रभारी पवन पांडेय और पीयूष प्रताप सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार नानी की मौत, नाती बचा
लहरतारा ओवरब्रिज पर रविवार की दोपहर रोडवेज बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार वैशाली पवार (59) की मौत हो गई। वहीं, स्कूटी चला रहा नाती बाल-बाल बच गया। सिगरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वैशाली पवार अपने नाती के साथ स्कूटी से सारनाथ भ्रमण पर जाने के लिए निकली थीं।
महाराष्ट्र के सतारा आसनगांव निवासी बबन पवार की पत्नी वैशाली पवार अपनी बेटी के घर वाराणसी लहरतारा में आई थी। नाती प्रथम आढ़व के साथ वह लहरतारा से सारनाथ भ्रमण पर जाने के लिए स्कूटी से निकलीं। दोपहर एक बजे लहरतारा ओवरब्रिज पर रोडवेज बस से स्कूटी टकरा गई। इससे वैशाली पवार सड़क पर गिरकर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अधिक खून बहने के कारण ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार सिर में गंभीर चोट थीं। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ट्रेन पर चढ़ते समय युवक का फिसला पैर, आरपीएफ जवानों ने बचाई जान
कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर में प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर बेगमपुरा एक्सप्रेस पर चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया। मौजूद आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि मौके पर तैनात जवानों ने तत्परता से उसे बाहर खींच लिया। इससे यात्री की जान बच गई। अगर जवानों ने तत्परता नहीं दिखाया होता तो तो मौके पर यात्री की मौत हो सकती थी।
विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
इसे भी पढ़ें; तेज रफ्तार का कहर: दीवार से टकराकर बाइक के उड़े परखच्चे, दो लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से मंगलसूत्र छीना
जंसा थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव में रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकली नैपुरा गांव निवासी आरती उपाध्याय का बदमाश ने मंगलसूत्र छीन लिया और कोहरा का फायदा उठाकर पैदल फरार हो गया। आरती उपाध्याय ने बताया कि वह रोजाना सुबह टहलने के लिए निकलती हैं। सोमवार को टहलने के दौरान गांव के बाहर बने गेट के पास एक बदमाश ने 10 ग्राम सोने का मंगलसूत्र छीनने के बाद धक्का देकर गिरा दिया। कोहरे की वजह से बदमाश का चेहरा नहीं देख पाई। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने जांच की। मंगलसूत्र नोचने के दौरान कान से छीनी गई एक बाली पास में पड़ी मिली। थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बदमाश की पहचान के लिए आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
डीसीपी ने दो चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले
डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने रविवार की रात दो चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें उप निरीक्षक विवेक शुक्ला को चौकी प्रभारी कालभैरव से चौकी प्रभारी चितईपुर बनाया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक मनोज पांडेय को चौकी प्रभारी चितईपुर से चौकी प्रभारी कालभैरव बनाया गया है।
लावारिस मिली बच्ची, चाइल्ड लाइन को सौंपा
बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 8 पर रविवार को लावारिस हाल में बच्ची मिली। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। आरपीएफ की टीम ने बच्ची की पहचान कराकर उसे चाइल्ड लाइन केयर को सुपुर्द कर दिया।
शोरूम से बाइक खरीदने के नाम पर ठगी में प्राथमिकी दर्ज
उदय बजाज शोरूम से बाइक खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में संजय कुमार मिश्रा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर शनिवार की रात सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिगरा निवासी सिद्धगिरी बाग के ब्रांच मैनेजर मिथिलेश कुमार की तहरीर के आधार पर संत रविदास नगर कोतवाली के नरोत्तमपुर उमरहा निवासी संजय कुमार मिश्रा पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विवेचना कराई जा रही है।
क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट
लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट हो गई। पीड़ित सुमित श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने शिवम सिंह, आर्यन सिंह, अनुराग सिंह, नितिन पंडित, आभाष सिंह, लक्ष्य और राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। सुमित श्रीवास्तव का भाई आयुष श्रीवास्तव घर के पीछे क्रिकेट खेल रहा था। आरोप है कि कुछ लोग बाइक से मौके पर पहुंचे और मारने पीटने लगे। आयुष को गंभीर चोटें आईं। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।
जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़े, पांच घायल
जंसा थाना क्षेत्र के परमंदापुर गांव में रविवार दोपहर करीब 12 बजे जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। शारदा प्रसाद ने जंसा थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोसी मुनिराज, रोहित, सूबेदार, मनीष सहित अन्य लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। विरोध करने पर हमला कर दिया। राजकुमार, प्रेमशंकर, विशाल और अजीत को भी चोटें आईं। थाना प्रभारी जंसा अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
हमले के मामले में छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गांव में रंजिश में परिवार के लोगों पर हमले के मामले में सोमवार को छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना तीन दिसंबर शाम सात बजे की है। शेख अब्दुल्ला का आरोप है कि गांव के कमालुद्दीन, सोहेल, अली जान, साहिद अफरीदी, सफुद्दीन व जलालुद्दीन ने मारपीट की। हमलावरों ने उनकी बाइक और ईरिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया। चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
24 घंटे में अपहृता बरामद, आरोपी गिरफ्तार
अपहरण के एक मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहृता को बरामद किया और आरोपी रामजी पटेल निवासी बीरापट्टी को गिरफ्तार किया। 13 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
किशोरी लापता, गुमशुदगी दर्ज
चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने के मामले में परिजनों ने चौबेपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। किशोरी 11 दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे घर से बाहर निकली थी, देर शाम तक वापस नहीं लौटी। थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।
चोरी हुई राइफल की खोजबीन जारी
दो बैग समेत घर से चोरी हुए लाइसेंसी राइफल को पुलिस बरामद नहीं कर सकी। इस मामले में पीड़ित ने रोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फेफना बलिया निवासी अखिलेश कुमार परिवार के साथ जगतपुर में किराया के मकान में रहते हैं। शनिवार को पत्नी संजू देवी पास में ही किराना के दुकान पर सामान लेने गई थीं। वापस लौटी तो दो बैग और पति का लाइसेंसी राइफल नहीं था। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी है।
अतिथि शिक्षिका से दुर्व्यवहार के मामले में प्राथमिकी दर्ज
संपूणानंद संस्कृत विश्वविद्यालय संगीत की अतिथि शिक्षिका से दुर्व्यवहार के आरोप में रविवार को चेतगंज पुलिस ने छात्र नेता रवि दीक्षित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि रवि दीक्षित मेरे साथ 2 वर्षों से दुर्व्यवहार कर रहा था। बीते आठ अक्तूबर को दीक्षांत समारोह समाप्त होने के बाद सहकर्मी के साथ मुख्य भवन में गई थीं। रवि दीक्षित पीछा करते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य भवन में पहुंच गया और दुर्व्यवहार करने लगा। चेतगंज थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
मतदाता सूची का शुद्धिकरण 2047 के विकसित भारत के संकल्प के लिए जरूरी : सीआर पाटिल
भारतीय जनता पार्टी वाराणसी जिला एवं महानगर की तरफ से रविवार को बूथ सशक्तीकरण स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 2 हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रमुखों को सम्मानित किया गया। 2024 के लोकसभा चुनाव में जिन बूथों पर 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था ऐसे 116 बूथ अध्यक्षों को अंगवस्त्रम, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने एसआईआर को आवश्यक बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बौखला गई हैं। उन्हें पता है यदि एसआईआर हुआ तो उनके द्वारा बनाए गए फर्जी वोटरों के नाम सूची से हट जाएंगे।
एसआईआर फाॅर्म कोई नहीं भरेगा, ऐसा कहने वाली ममता बनर्जी ने सबसे पहले अपना फाॅर्म भर दिया। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों से पश्चिम बंगाल के लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारे सभी बूथ अध्यक्ष अपनी कमेटी का विस्तार करें। हमारे बूथ अध्यक्ष नए-नए लोगों को बूथ कमेटी से जोड़कर एक सशक्त टीम तैयार करें।
हमारे बूथ की यही मजबूत टीम आगामी चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाने का काम करेगी। कुछ दिनों पश्चात नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भी भरवाना है ताकि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। इस अभियान को और गति प्रदान करने के लिए बूथ के कार्यकर्ता अपने बूथों पर और ज्यादा सक्रिय हों। जिन लोगों के नाम अभी छूट रहे हैं उनके नामों को जोड़ने का काम करें।
लोजपा रामविलास ने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई
भारतीय ज्ञान अ से अज्ञानी से शुरू होकर ज्ञ से ज्ञानी बनने तक की यात्रा
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी विभाग के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख नवीन ने बताया कि जब कोई भारत माता का चिंतन करता है। तब उसे स्पष्ट होना चाहिए कि हिमालय जिसका किरीट है, गंगा जमुना जिसके गले के हार है, नर्मदा इसकी करधनी है। पूर्वी और पश्चिमी घाट जिसकी मजबूत जंघाएं है। समुद्र जिसका चरण पखारता है, वही भारत माता का स्वरूप है। मुख्य वक्ता ने कहा कि आभा से प्रभा, प्रभा से प्रतिभा का निर्माण होता है और प्रतिभा का की जननी मातृशक्ति होती है। भारतीय ज्ञान के संदर्भ में वक्ता ने कहा कि भारतीय ज्ञान अ से अज्ञानी से शुरू होकर ज्ञ से ज्ञानी बनने तक की यात्रा है। सिख संप्रदाय द्वारा हिंदू धर्म के संदर्भ में योगदान की चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता ने बताया कि यह वर्ष गुरु तेग बहादुर के 350 में शहीदी वर्ष का है। गुरु गोविंद सिंह ने भी अपने चारों बच्चों को देश के लिए बलिदान कर दिया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि समाज सेविका सीमा अग्रवाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर और रानी लक्ष्मीबाई जैसी महिलाएं भारतीय समाज में नारी के सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदू धर्म का संगठन राष्ट्र ,समाज एवं परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, जाति में बंटना हिंदू समाज के लिए घातक है।
बाबा संग 101 विग्रहों का शृंगार, महारुद्र पाठ कर मांगा भक्तों का मंगल
तीन दिवसीय वर्षगांठ उत्सव के दौरान विविध अनुष्ठान संपन्न हुए। अंतिम दिन श्री विश्वनाथ के शिखर के समक्ष शास्त्रियों द्वारा महारुद्र पाठ किया गया। इसके साथ ही धाम परिसर में स्थित 101 देव विग्रहों का शृंगार कर विधिवत पूजन और महारुद्र पाठ संपन्न हुआ। शास्त्रियों ने आने वाले वर्ष में दर्शनार्थियों के सुख, शांति, कल्याण और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।
अनुष्ठान के दौरान भक्तों की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने भगवान बद्रीनारायण, लक्ष्मी नारायण, माता अन्नपूर्णा, माता पार्वती, हनुमान जी सहित अन्य देवताओं के दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
बातों का दौर है ये कयासों का दौर है, जिंदों की अर्थियों पर बताशों का दौर है
युवा कवि स्वयं श्रीवास्तव ने जब मंच संभाला तो उन्होंने मुश्किल थी संभलना ही पड़ा घर के वास्ते, फिर घर से निकलना ही पड़ा घर के वास्ते, मजदूरियों का नाम हमने शौक रख लिया हर शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते... सुनाकर आम आदमी की नब्ज टटोली। अगली प्रस्तुति में स्वयं ने मुझको ना रोकिए ना ये नजराने दीजिए,मेरा सफर अलग है मुझको जाने दीजिए, ज्यादा से ज्यादा होगा कि हार जाएंगे, किस्मत तो हमको आजमाने दीजिए... सुनाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। इसके बाद उन्होंने डरना नहीं किसी के भी पैरों की नाप से आखिर में पुण्य जीत ही जाएगा पाप से, गीता में कृष्ण ने कहा अर्जुन से बस यही पहली लड़ाई जीतनी है अपने आप से... के बाद जब डर पता चला तभी ताकत पता चली, शर्तों पर हमने बिकने से इंकार कर दिया,तब जाके अपने आप की कीमत पता चली... सुनाया तो पूरा पंडाल वाह वाह के साथ तालियों से गूंज रहा था।
युवा कवि स्वयं श्रीवास्तव ने जीवन की निरंतर बदलती परिस्थितियों और आधुनिक रिश्तों की जटिलताओं को सहज, सरल और संवेदनशील भाषा में प्रस्तुत किया। उनकी कविता में युवाओं की बेचैनी, उम्मीदें और समाज की अनदेखी सच्चाइयाँ झलकती रहीं। बातों का दौर है ये कयासों का दौर है, जिंदों की अर्थियों पर बताशों का दौर है... सुनाकर युवा मन की पीड़ा को भी महसूस कराया। आम आदमी की व्यथा सुनाते हुए कल भोर की चिंता में रात नींद ना आनी, रावण नहीं है मारना रोटी है कमानी, हम राम तो नहीं हैं मगर ये बात भी सच है हर आदमी की होती है एक राम कहानी... सुनाया।
इसके पहले मंच पर आए प्रबुद्ध सौरभ ने अपने व्यंग्यात्मक अंदाज और दार्शनिक दृष्टिकोण वाली रचनाओं से रोजमर्रा की घटनाओं से उठकर समाज की विस्तृत तस्वीर पेश की। प्रबुद्ध ने दर्द घटता भी नहीं है कि फना हो जाए..., बहुत बेचैन करते हैं ये दिल पर अनगिनत धब्बे, जो जाता है वो यादों को मिटाकर क्यों नहीं जाता...., ना दौलत ना शोहरत मांगे ना कोई बल मांगे, दिल का मांगता उस दाता से केवल इतना मांगू मंगल को मैं बजरंगी से तेरा शुक्र मनाऊं, तू शुक्र को मेरा मंगल मांगे....,ऐसा नहीं चले तो वैसा करना पड़ता है कभी कभी उंगली को टेंढा करना पड़ता है..., तीरों का कोई ना दोष ना दाना खराब है, शैय्यद का दरअसल निशाना खराब है, हिस्से का अपने करके जमाना खराब, हर शख्स कह रहा जमाना खराब है.., इतने व्रत, उपवास अमावस मेरी खातिर, पत्थर शालिग्राम किया है मेरी खातिर के जरिए एक पत्नी के प्रेम भाव को मंच से जीवंत किया।
मंच पर मुमताज नसीम की उपस्थिति से सभागार का वातावरण गंभीर और सौम्य हो गया। उन्होंने प्रेम, स्त्री अस्मिता और सामाजिक न्याय को केंद्र में रखते हुए अपनी मार्मिक रचनाओं का पाठ किया। उनकी प्रस्तुति के दौरान दर्शक कई बार भावुक हुए और बार-बार तालियों की गूंज सुनाई दी। स्त्री की संवेदना, उसके संघर्ष और आत्मबल को उन्होंने जिस सहजता और प्रभाव के साथ प्रस्तुत किया।
मुमताज ने सजना क्या क्या भूल गई पागलपन में क्या बतलाऊं, तुझसे मिलकर लौट रही थी घर का रास्ता भूल गई...., पाकिस्तान पर व्यंग करते हुए ऐ अज़िज़ों मुझे कुछ तुमसे शिकायत भी नहीं और सच पूछो तो अब इसकी जरूरत भी नहीं.. सुनाकर तालियां बटोरीं। इसके पूर्व हेमंत पांडेय ने अपनी तरह की अनोखी शैली से माहौल को जीवंतता से भर दिया। उनकी कविताओं में हास्य का रंग था, पर उसके भीतर छिपी गंभीरता और सामाजिक टिप्पणी भी स्पष्ट दिखती रही। उनके व्यंग्य में ताजगी और भाषा में सहजता थी। दर्शकों ने उनकी कविताओं पर जमकर ठहाके लगाए। इस दौरान एम डी उपेंद्र गुप्ता, ई एम चंदन कुमार, वी पी अजित ओबेरॉय और शिप्रा भार्गव मौजूद रहीं।
पग पग पोखर माछ मखान ऐहन मिथिला हमर धाम
वृष्टि चक्रवर्ती व सुरभि के नृत्य निर्देशन में मिथिला विद्यापति की रचना जय जय भैरवी,जट जटिन,सामा चकैबा पर भावपूर्ण नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कलाकारों ने दी।आयुष मंत्री डाॅ. दया शंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने महाकवि विद्यापति के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि मिथिला ज्ञान विज्ञान का केंद्र प्राचीनकाल से रहा है। गौतम ऋषि, याज्ञवल्क्य, महान अर्थशास्त्री, चाणक्य, महान् दार्शनिक मंडन मिश्र जैसे विद्वानों की भूमि मिथिला रही है, जिन्होंने अपने ज्ञान के प्रकाश से संपूर्ण भारत को गौरवान्वित किया है। सही मायने में मिथिला ज्ञान का प्रकाश पुंज है।
