{"_id":"681d91da7246a0d89f06c359","slug":"varanasi-power-cut-news-of-five-hour-shutdown-on-paper-power-cut-for-nine-hours-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"ये कैसी व्यवस्था: कागज पर पांच घंटे का शटडाउन, नौ घंटे तक कटी बिजली; गर्मी से बिलबिलाए काशीवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये कैसी व्यवस्था: कागज पर पांच घंटे का शटडाउन, नौ घंटे तक कटी बिजली; गर्मी से बिलबिलाए काशीवासी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 09 May 2025 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले में बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। कागज पर पांच घंटे का शटडाउन दिखाकर नौ घंटे बिजली गुल कर दिया जा रहा है।

बिजली गुल
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ती जा रही है। शहर से लेकर गांव तक लोकल फॉल्ट, ट्रिपिंग होने के साथ ही अब शटडाउन लेने में लापरवाही से नई मुसीबत खड़ी हो गई है। स्थिति यह है कि सड़क चौड़ीकरण में पोल शिफ्टिंग के नाम पर चार से पांच घंटे कागज पर शटडाउन लिया जा रहा है, लेकिन 9 घंटे तक बिजली काट दी जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
बृहस्पतिवार को इस तरह की लापरवाही की वजह से चितईपुर, केराकतपुर सहित शहरी इलाके में लोग परेशान हो गए। जिले में इन दिनों बिजली निगम की ओर से जर्जर तार बदलने, ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने, नया पोल लगाने का काम किया जा रहा है। इस वजह से अलग-अलग इलाके में हर दिन शटडाउन (बिजली आपूर्ति बाधित) लिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण की वजह से पोल, ट्रांसफाॅर्मर, तार शिफ्टिंग की वजह से भी शटडाउन लेना पड़ रहा है। निगम की ओर से एक दिन पहले इसका आदेश तो जारी किया जा रहा है, लेकिन कागज पर समय कुछ और दिया जा रहा है, कटौती इससे अधिक हो रही है।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: पिकअप से संरक्षित पशु लेकर जा रहा था तस्कर, पुलिस ने रोका तो भागने लगा; पीछा कर दबोचा गया
बृहस्पतिवार को मंडुवाडीह डीपीएच से केराकतपुर सहित चार फीडर पर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक का शटडाउन लिया गया था, लेकिन बिजली आपूर्ति रात 8 बजे बहाल हुई। इस वजह से केराकतपुर, भिटारी, चांदपुर में कुछ काॅलोनियों में अंधेरा रहा। लोगों के इन्वर्टर भी जवाब दे दिए। पानी का भी संकट लोगों को झेलना पड़ा।
इसे भी पढ़ें; Chandauli News: धूमधाम से चल रही थी शादी, जयमाल स्टेज पर प्रेमी ने दुल्हन को किया किस; लौट गई बरात
इसके अलावा भगवानपुर इलाके में बुधवार रात 11 बजे से बृहस्पतिवार भोर में 3 बजे तक बिजली गुल रही। इसके बाद दिन में बिजली की आवाजाही जारी रही। मैदागिन इलाके में भी ट्रिपिंग की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा।