Varanasi News: एचएएल कर्मी ने लगाया फंदा, छुट्टी लेकर आया था घर; दो दिन पहले बालकनी से कूदने जा रहा था
Varanasi News: वाराणसी में युवक के फंदा लगाने की सूचना पाकर आदमपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
विस्तार
Varanasi News Update: आदमपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा (हनुमान फाटक) इलाके में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में कार्यरत 25 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान अजय यादव पुत्र स्वर्गीय नंदलाल यादव के रूप में हुई है।
अजय प्रयागराज के नैनी स्थित एचएएल के कंप्यूटर ऑपरेटर सेक्शन में कार्यरत था और एक हफ्ता पहले छुट्टी लेकर घर आया था। सोमवार सुबह जब अजय के मौसेरे भाई प्रदीप यादव ने कमरे का दरवाजा खोला, तो देखा कि अजय पंखे के सहारे रस्सी से झूल रहा है।
यह दृश्य देखकर परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, अजय पिछले कुछ समय से बेहद चुपचाप और उदास रहने लगा था।
परिजनों में मचा कोहराम
दो दिन पहले उसने घर की बालकनी से कूदने की कोशिश की थी, लेकिन परिवार ने समय रहते उसे पकड़ लिया। इसके बावजूद किसी को अंदेशा नहीं था कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगा। अजय के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने मौसी के साथ रहता था।
इंस्पेक्टर आदमपुर ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है और मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया है।