Varanasi: आरओ प्लांट के कमरे में मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या? पुलिस पर लगे गंभीर आरोप; जानें मामला
Varanasi News: वाराणसी के एक आरो प्लांट में युवक के फंदा लगाने की सूचना पाकर माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। शव को कब्जे में ले लिया गया। दूसरी तरफ, युवक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
विस्तार
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर के प्रकाश कुमार गौड़ (22) की सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने मंगलवार को सुबह घर के पास लगे आरओ प्लांट के कमरे में लगे पंखे से लटकती लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले शव को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया।
थोड़ी ही देर में एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना व चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन परिजनों ने गांव के वीरेंद्र यादव व उनके लड़कों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा कर दिया।
पुलिस पर लगे आरोप
पुलिस को शव ले जाने से पहले पांच घंटे तक रोक कर रखा। पुलिस के ऊपर भी शिकायत की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। मृतक के छोटे भाई मनोज जोर-जोर से चिल्लाते हुए कह रहा था कि आरोपियों से पहले से ही जमीन का विवाद चल रहा है। इसे लेकर मारपीट भी हुई थी, जिसका मामला एससी-एसटी अधिनियम के तहत न्यायालय में चल रहा है।
इसी को लेकर आरोपी हमेशा जान से मारने की धमकी देते रहे। सूचना के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसीपी सारनाथ ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उनसे तहरीर देने को कहा।
इसके बाद मृतक के पिता रमेश गौड़ ने गांव के वीरेंद्र यादव पुत्र नथुनी, अजय व विजय-यादव पुत्रगण वीरेंद्र तथा बुल्लू उर्फ बिरेंदर पुत्र बेचन के ऊपर हत्या करने की संभावना जताते हुए लिखित तहरीर दी। लगभग पांच घंटे के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
थाना प्रभारी चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक चार भाई है। सोमवार को आपसी बंटवारे को लेकर मृतक का उसके भाइयों से विवाद हुआ था। सूचना पर पीआरबी 112 की पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मृतक के भाइयों में आपसी हाथापाई हुई थी।
मृतक के सिर के निचले हिस्से में चोट के भी निशान देखे गए थे, जिसकी फोटो भी पुलिस के पास है। बहरहाल जो भी परिस्थिति होगी, वह जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।