{"_id":"6924429783821f58810719d5","slug":"a-collision-between-two-cars-resulted-in-one-car-falling-50-meters-into-a-ditch-in-almora-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: चितई मंदिर के पास दो कारों की भीषण टक्कर, एक गाड़ी 50 मीटर खाई में गिरी; दंपति गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: चितई मंदिर के पास दो कारों की भीषण टक्कर, एक गाड़ी 50 मीटर खाई में गिरी; दंपति गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला नेटवर्क, अल्मोड़ा
Published by: हीरा मेहरा
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:04 PM IST
सार
अल्मोड़ा जिले के चितई मंदिर के निकट बाड़ेछीना मार्ग पर कालीधार बैंड के पास दो कारों की भीषण टक्कर हुई, जिसमें एक कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। एसडीआरएफ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल लोगों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
अल्मोड़ा में सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा जिले के चितई मंदिर से करीब दो किमी आगे बाड़ेछीना मार्ग पर कालीधार बैंड के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत होने के बाद एक कार 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। एसडीआरएफ पुलिस ने हादसे में गंभीर घायलों को मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल भिजवाया।
Trending Videos
सोमवार को करीब 11:25 बजे मारुति स्विफ्ट (यूके04 एई 0754) और मारुति (के-10 यूपी 32डीके6325) के बीच कलीधार बैंड के पास जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति के-10 कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को सुरक्षित रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे में मोहन सिंह नेगी (58) और उनकी पत्नी राधिका नेगी (52) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों आ अस्पताल में उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन चलाते समय बरतें ये सावधानियां
- मोड़ों पर गति नियंत्रित रखें
- ओवरटेक केवल साफ-सुथरे और सुरक्षित स्थान पर करें
- मोबाइल फोन का उपयोग न करें
- वाहन के बीच पर्याप्त दूरी रखें
- वाहन की स्थिति की पूर्व जांच
- सीट बेल्ट अवश्य पहनें
- खराब मौसम में अतिरिक्त सावधानी
- थकान में वाहन न चलाएं
सड़क हादसे में घायल दोनों को अस्पताल पहुंचा दिया है। दोनों की स्थिति सामान्य है। सर्दियों में हादसे न हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। -देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा