UK News: मुंह, गर्दन और सर पर पंजों से हमला, खींच ले गया तेंदुआ; फिर भी बचे चंदन
चौखुटिया क्षेत्र में तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल को क्षेत्र के लोग उप जिला अस्पताल चौखुटिया लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सर पर घाव ज्यादा होने के चलते घायल को हायर सेंटर अल्मोड़ा भेज दिया है।
विस्तार
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल को क्षेत्र के लोग उप जिला अस्पताल चौखुटिया लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सर पर घाव ज्यादा होने के चलते घायल को हायर सेंटर अल्मोड़ा भेज दिया है।
चौखुटिया क्षेत्र के भटकोट निवासी चंदन राम लीसा डिपो के पास अपनी बेटी से मिलने आए थे। बृहस्पतिवार की देर रात कुत्ते के भौंकने की आवाज आई। इतने में चंदन राम जैसे ही दरवाजा बाहर देखने आए तो तेेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें खींच कर कुछ दूरी तक ले गया। उनके चिल्लाने पर परिवार और पडोस के लोग बाहर आए और शोर मचाया। इसके बाद तेंदुए जंगल की ओर भाग निकला। तेंदुए ने चंंदन के मुंह, सर और गर्दन पर पंजा मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
घायल चंदन को स्थानीय लोग उप जिला चिकित्सालय चौखुटिया लाए। यहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सर पर घाव अधिक होने से चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा रेफर कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि प्रारंभिक रूप में घायल आनंद राम को दस हजार की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा
भटकोट क्षेत्र में तेंदुए के हमले के बाद लोगों में दहशत बनी है। वन विभाग ने एहतियातन पिंजरा लगा दिया है। पिंजरा उस स्थान के आसपास स्थापित किया गया है जहां तेंदुए की लगातार आवाजाही देखी जा रही थी। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त भी तेज कर दी है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। विभाग ने लोगों से रात के समय अकेले बाहर न निकलने, बच्चों और मवेशियों पर विशेष निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की।
वन विभाग ने क्षेत्र में बढ़ाई गश्त
रामपुर क्षेत्र में जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही और हाल में भालू के दो महिलाओं पर हमले की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग सतर्क नजर आ रहा है। वन क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि गुलदार सहित अन्य वन्य जीवों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
उप प्रभागीय वनाधिकारी कर रही हैं निगरानी
चौखुटिया क्षेत्र में वन और वन्य जीव सुरक्षा को लेकर उप प्रभागीय वनाधिकारी काकुल पुंडीर स्वयं निगरानी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट
कमेंट X