{"_id":"69614538b669f8bb65055746","slug":"devakis-death-remains-a-mystery-the-reason-is-still-unknown-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121374-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: पहेली बनकर रह गई देवकी की मौत, अब तक कारण नहीं चला पता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: पहेली बनकर रह गई देवकी की मौत, अब तक कारण नहीं चला पता
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। मनकोट गांव की देवकी देवी की मौत तेंदुए के हमले में हुई या किसी अन्य कारणों से, इसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग अब तक मौत के कारण पर स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं। वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार की बात कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार होने की बात तो मानी लेकिन अब तक ऑनलाइन सबमिट नहीं की है।
बुधवार की रात मनकोट के कंपास तोक निवासी महिला का शव जंगल से मिला था। बृहस्पतिवार की दोपहर डॉ. अरुण, डॉ. ताबिश और डॉ. गायत्री पांगती के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। विभाग के आला अधिकारियों ने शाम तक रिपोर्ट ऑनलाइन करने की बात कही थी। वन विभाग रात तक इंतजार करता रहा लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली। शुक्रवार की सुबह से लेकर रात हो गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट ऑनलाइन सबमिट करने का समय नहीं मिला। वन विभाग पूरे दिन रिपोर्ट के इंतजार की बात करता रहा।
कोट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक ऑनलाइन सबमिट नहीं की जा सकी है। शुक्रवार को पूरे दिन ऑपरेशन चलते रहे। पैनल में एक निश्चेतक भी शामिल थे। बाकी चिकित्सकों के भी व्यस्त रहने के कारण रिपोर्ट सबमिट नहीं हो सकी। शनिवार को हरहाल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन हो जाएगी। -डॉ. तपन शर्मा, सीएमएस, जिला अस्पताल बागेश्वर
अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। रिपोर्ट के आधार पर ही महिला की मौत का स्पष्ट कारण पता चलने पर अग्रिम कदम उठाया जाएगा। -आदित्य रत्न, डीएफओ, बागेश्वर
Trending Videos
बुधवार की रात मनकोट के कंपास तोक निवासी महिला का शव जंगल से मिला था। बृहस्पतिवार की दोपहर डॉ. अरुण, डॉ. ताबिश और डॉ. गायत्री पांगती के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। विभाग के आला अधिकारियों ने शाम तक रिपोर्ट ऑनलाइन करने की बात कही थी। वन विभाग रात तक इंतजार करता रहा लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली। शुक्रवार की सुबह से लेकर रात हो गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट ऑनलाइन सबमिट करने का समय नहीं मिला। वन विभाग पूरे दिन रिपोर्ट के इंतजार की बात करता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक ऑनलाइन सबमिट नहीं की जा सकी है। शुक्रवार को पूरे दिन ऑपरेशन चलते रहे। पैनल में एक निश्चेतक भी शामिल थे। बाकी चिकित्सकों के भी व्यस्त रहने के कारण रिपोर्ट सबमिट नहीं हो सकी। शनिवार को हरहाल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन हो जाएगी। -डॉ. तपन शर्मा, सीएमएस, जिला अस्पताल बागेश्वर
अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। रिपोर्ट के आधार पर ही महिला की मौत का स्पष्ट कारण पता चलने पर अग्रिम कदम उठाया जाएगा। -आदित्य रत्न, डीएफओ, बागेश्वर