{"_id":"691f5c7d7fe40bfd9b085415","slug":"discussion-on-strengthening-the-organization-and-making-the-convention-grand-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120118-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: संगठन की मजबूती और अधिवेशन को भव्य बनाने पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: संगठन की मजबूती और अधिवेशन को भव्य बनाने पर हुई चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। राजकीय पेंशनर्स परिषद की बैठक में जिला अधिवेशन की तैयारियों और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। पेंशनर्स ने संगठन की प्रमुख समस्याओं पर भी मंथन किया। सरकार से इनका जल्द निदान करने की मांग की गई।
बृहस्पतिवार को प्रकटेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता तारा सिंह कठायत ने की। उन्होंने कहा कि आगामी दो महीनों के भीतर जिला अधिवेशन किया जाना है। सभी सदस्यों को इसे भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी से जुटना होगा। पेंशनर्स ने 65, 70, 75 और 80 साल में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने, पेंशन कंप्यूट की राशि की कटौती 15 के स्थान पर 11 साल करने की मांग की। पेंशनर्स ने समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी वाले स्वास्थ्य शिविर लगाने की भी मांग की। वहां नारायण सिंह गढि़या, रमेश कांडपाल, गोपाल राम, बहादुर सिंह नेगी, चरण सिंह बघरी, बची सिंह कार्की, प्रताप सिंह दानू, बची गिरि, शिवराज गिरि, हरीश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को प्रकटेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता तारा सिंह कठायत ने की। उन्होंने कहा कि आगामी दो महीनों के भीतर जिला अधिवेशन किया जाना है। सभी सदस्यों को इसे भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी से जुटना होगा। पेंशनर्स ने 65, 70, 75 और 80 साल में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने, पेंशन कंप्यूट की राशि की कटौती 15 के स्थान पर 11 साल करने की मांग की। पेंशनर्स ने समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी वाले स्वास्थ्य शिविर लगाने की भी मांग की। वहां नारायण सिंह गढि़या, रमेश कांडपाल, गोपाल राम, बहादुर सिंह नेगी, चरण सिंह बघरी, बची सिंह कार्की, प्रताप सिंह दानू, बची गिरि, शिवराज गिरि, हरीश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन