{"_id":"691f5c4961061275e90370a0","slug":"only-by-learning-to-ask-questions-will-students-become-inventors-rajput-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120125-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रश्न करना सीखकर ही आविष्कारक बनेंगे विद्यार्थी: राजपूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रश्न करना सीखकर ही आविष्कारक बनेंगे विद्यार्थी: राजपूत
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गणित लैब गतिविधि विकास आधारित कार्यशाला शुरू हो गई है। पांच दिवसीय कार्यशाला में गणित के 50 एलटी और सहायक अध्यापक भागीदारी कर रहे हैं। कार्यशाला का उद्देश्य गणित को गतिविधि आधारित और रुचिकर बनाना है।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनसीईआटी के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष/प्रोफेसर डॉ. अनूप कुमार राजपूत ने किया। उन्होंने शिक्षकों को केवल किताबी ज्ञान के आधार पर शिक्षा देने की बजाय विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि का विकास करने को कहा। कहा कि अगर बच्चे प्रश्न नहीं पूछेंगे तो वह आविष्कारक कैसे बनेंगे। उन्होंने शिक्षकों से गतिविधि आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने को कहा।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. भैरव दत्त पांडेय ने कहा कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर गणित शिक्षण को अधिक प्रभावी, रोचक और व्यावहारिक बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला कराई जा रही है। इसके माध्यम से कक्षा-कक्ष में गणित लैब गतिविधियों का प्रभावी उपयोग, गणितीय अवधारणाओं को ठोस, सरल और रोचक बनाने की तकनीक, स्वयं शिक्षण सामग्री निर्माण के कौशल का विकास आदि की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव जोशी ने किया। इस मौके पर सीईओ विनय कुमार, डायट प्राचार्य चक्षुष्पति अवस्थी, बीईओ कमलेश्वरी मेहता आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनसीईआटी के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष/प्रोफेसर डॉ. अनूप कुमार राजपूत ने किया। उन्होंने शिक्षकों को केवल किताबी ज्ञान के आधार पर शिक्षा देने की बजाय विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि का विकास करने को कहा। कहा कि अगर बच्चे प्रश्न नहीं पूछेंगे तो वह आविष्कारक कैसे बनेंगे। उन्होंने शिक्षकों से गतिविधि आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. भैरव दत्त पांडेय ने कहा कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर गणित शिक्षण को अधिक प्रभावी, रोचक और व्यावहारिक बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला कराई जा रही है। इसके माध्यम से कक्षा-कक्ष में गणित लैब गतिविधियों का प्रभावी उपयोग, गणितीय अवधारणाओं को ठोस, सरल और रोचक बनाने की तकनीक, स्वयं शिक्षण सामग्री निर्माण के कौशल का विकास आदि की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव जोशी ने किया। इस मौके पर सीईओ विनय कुमार, डायट प्राचार्य चक्षुष्पति अवस्थी, बीईओ कमलेश्वरी मेहता आदि मौजूद रहे।