{"_id":"69726e24640107fdcc049632","slug":"lift-irrigation-scheme-to-be-built-on-13-hectares-of-land-at-a-cost-of-rs-118-crore-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121691-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: 13 हेक्टेयर जमीन में 1.18 करोड़ से बनेगी लिफ्ट सिंचाई योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: 13 हेक्टेयर जमीन में 1.18 करोड़ से बनेगी लिफ्ट सिंचाई योजना
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। गैरखेत गांव के किसानों के लिए अच्छी खबर है। गांव की 13 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई के लिए लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 1.18 करोड़ की लागत से बन रही योजना का लाभ इस साल के अंत तक किसानों को मिलने की उम्मीद है।
बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढि़या ने सरयू नदी से बन रही लिफ्ट योजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण सिंचाई योजन की मांग कर रहे थे। लघु डाल विभाग की ओर से योजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस योजना के पूरे होने से किसानों को भरपूर पानी मिलेगा।
सिंचाई का लाभ मिलने से कृषि व्यवस्थाएं मजबूत होंगी, किसानों की आय बढ़ाने में भी योजना मददगार साबित होगी। लघु डाल के एई रोशन कुमार ने बताया कि योजना के निर्माण के लिए एक साल का समय निर्धारित किया गया है।
तय तिथि तक कार्य पूरा कर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान मंजू देवी, हरीश मेहरा, चंद्र सिंह कपकोटी, आनंद कपकोटी, गोविंद कपकोटी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढि़या ने सरयू नदी से बन रही लिफ्ट योजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण सिंचाई योजन की मांग कर रहे थे। लघु डाल विभाग की ओर से योजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस योजना के पूरे होने से किसानों को भरपूर पानी मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंचाई का लाभ मिलने से कृषि व्यवस्थाएं मजबूत होंगी, किसानों की आय बढ़ाने में भी योजना मददगार साबित होगी। लघु डाल के एई रोशन कुमार ने बताया कि योजना के निर्माण के लिए एक साल का समय निर्धारित किया गया है।
तय तिथि तक कार्य पूरा कर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान मंजू देवी, हरीश मेहरा, चंद्र सिंह कपकोटी, आनंद कपकोटी, गोविंद कपकोटी आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X