{"_id":"69726c892f168867c100538e","slug":"lord-shiva-is-pleased-with-true-devotion-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121707-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: सच्ची भक्ति से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: सच्ची भक्ति से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। सैम मंदिर वार्ड के सैम मंदिर में शिव महापुराण कथा जारी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं। मंदिर में शाम को भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को व्यास गणेश दत्त जोशी ने श्रद्धालुओं को पूजा और भक्ति का महत्व बताया। कहा कि भगवान शिव सच्चे भाव से की गई भक्ति से जल्द प्रसन्न होते हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष दयाल पांडेय ने बताया कि वार्ड समेत नगर के अन्य क्षेत्रों से भी लोग कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने अधिकाधिक लोगों से शिव कथा सुनकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को व्यास गणेश दत्त जोशी ने श्रद्धालुओं को पूजा और भक्ति का महत्व बताया। कहा कि भगवान शिव सच्चे भाव से की गई भक्ति से जल्द प्रसन्न होते हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष दयाल पांडेय ने बताया कि वार्ड समेत नगर के अन्य क्षेत्रों से भी लोग कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने अधिकाधिक लोगों से शिव कथा सुनकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X