{"_id":"690b830e4c0ed85da809763b","slug":"show-cause-notice-to-wapcos-ee-on-delay-in-bridge-construction-bageshwar-news-c-8-1-hld1019-665586-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: पुल निर्माण में देरी पर वाप्कोस ईई को कारण बताओ नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: पुल निर्माण में देरी पर वाप्कोस ईई को कारण बताओ नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। उंगिया-सोराग मोटर मार्ग को जोड़ने के लिए पिंडर नदी में बन रहे पुल के निर्माण में हो रही देरी पर डीएम आकांक्षा कोंडे ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कार्यदायी संस्था वाप्कोस के ईई को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक और विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
सोराग गांव के लिए वर्ष 2023 में सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। अब तक पिंडर नदी में सड़क को जोड़ने के लिए पुल नहीं बन सका है। पुल नहीं होने से उंगिया से सोराग तक वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती है। वॉप्कोश को टेंडर से वर्ष 2021 में यह कार्य मिला था और उसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। अब भी कार्य अधूरा है। गांव से मरीजों को डोली के माध्यम से सोराग से उंगिया तक लाना पड़ता है।
तीन नवंबर को अमर उजाला ने सोराग गांव से डोली पर महिला को लाने की खबर नहीं बना पुल: महिला को स्ट्रेचर से लाए अस्पताल शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम कोंडे ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने नोटिस भेजकर कार्यदायी संस्था से निर्धारित अवधि पर पुल निर्माण नहीं होने पर जवाब मांगा है।
Trending Videos
सोराग गांव के लिए वर्ष 2023 में सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। अब तक पिंडर नदी में सड़क को जोड़ने के लिए पुल नहीं बन सका है। पुल नहीं होने से उंगिया से सोराग तक वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती है। वॉप्कोश को टेंडर से वर्ष 2021 में यह कार्य मिला था और उसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। अब भी कार्य अधूरा है। गांव से मरीजों को डोली के माध्यम से सोराग से उंगिया तक लाना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन नवंबर को अमर उजाला ने सोराग गांव से डोली पर महिला को लाने की खबर नहीं बना पुल: महिला को स्ट्रेचर से लाए अस्पताल शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम कोंडे ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने नोटिस भेजकर कार्यदायी संस्था से निर्धारित अवधि पर पुल निर्माण नहीं होने पर जवाब मांगा है।