{"_id":"690b805d2e7ae5a59d0e3879","slug":"when-the-system-turned-a-blind-eye-the-villagers-started-repairing-the-road-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-119782-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: सिस्टम ने आंखें फेरी तो रास्ते की मरम्मत में जुटे ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: सिस्टम ने आंखें फेरी तो रास्ते की मरम्मत में जुटे ग्रामीण
विज्ञापन
विज्ञापन
कपकोट (बागेश्वर)। गैरखेत से लखमारा गांव को जोड़ने के लिए चार साल पहले शुरू हुआ सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटक गया है। 1.5 किमी सड़क काटने के बाद कार्य को बंद कर दिया गया। सड़क कटान से ग्रामीणों का पैदल रास्ता भी ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों ने सिस्टम की अनदेखी से निराश होकर खुद ही पैदल मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।
वर्ष 2016 में तत्कालीन विधायक ललित फर्स्वाण ने दूरस्थ गांव लखमारा के लिए सड़क का शिलान्यास किया था। वर्ष 2021 में तत्कालीन विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया था। ग्रामीण मदन सिंह, योगेश, शेर सिंह, गंगा सिंह, दयाल, नरेंद्र और जगदीश ने बताया कि आज तक केवल 1.5 किमी सड़क का ही निर्माण हो पाया है। साल 2022 में सड़क का कटान करते समय पोकलैंड मशीन गिरने से ऑपरेटर की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से संबंधित ठेकेदार ने निर्माण कार्य को रोक दिया था।
ग्रामीण करम सिंह मेहता ने बताया कि अधूरी कटी सड़क ने गांव के पैदल रास्तों को भी धवस्त कर दिया है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार विभाग और जनप्रतिनिधियों से रास्ते की मरम्मत कराने की गुहार लगाकर थक चुके हैं। अब ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर सड़क कटान से क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों की मरम्मत का जिम्मा उठाया है। ग्रामीण रोजाना पैदल रास्ते की मरम्मत करने में जुटे हुए हैं। क्षेत्रवासियों ने जल्द मोटर मार्ग का कार्य भी पूरा करने की मांग की है।
--
कोट:
गैरखेत-लखमारा सड़क का कार्य संबंधित ठेकेदार ने छोड़ दिया था। इसके बाद सड़क के निर्माण का संशोधित आगणन शासन में भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलने और बजट का आवंटन होने के बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा। - अमित कुमार पटेल, ईई लोनिवि कपकोट
Trending Videos
वर्ष 2016 में तत्कालीन विधायक ललित फर्स्वाण ने दूरस्थ गांव लखमारा के लिए सड़क का शिलान्यास किया था। वर्ष 2021 में तत्कालीन विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया था। ग्रामीण मदन सिंह, योगेश, शेर सिंह, गंगा सिंह, दयाल, नरेंद्र और जगदीश ने बताया कि आज तक केवल 1.5 किमी सड़क का ही निर्माण हो पाया है। साल 2022 में सड़क का कटान करते समय पोकलैंड मशीन गिरने से ऑपरेटर की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से संबंधित ठेकेदार ने निर्माण कार्य को रोक दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण करम सिंह मेहता ने बताया कि अधूरी कटी सड़क ने गांव के पैदल रास्तों को भी धवस्त कर दिया है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार विभाग और जनप्रतिनिधियों से रास्ते की मरम्मत कराने की गुहार लगाकर थक चुके हैं। अब ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर सड़क कटान से क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों की मरम्मत का जिम्मा उठाया है। ग्रामीण रोजाना पैदल रास्ते की मरम्मत करने में जुटे हुए हैं। क्षेत्रवासियों ने जल्द मोटर मार्ग का कार्य भी पूरा करने की मांग की है।
कोट:
गैरखेत-लखमारा सड़क का कार्य संबंधित ठेकेदार ने छोड़ दिया था। इसके बाद सड़क के निर्माण का संशोधित आगणन शासन में भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलने और बजट का आवंटन होने के बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा। - अमित कुमार पटेल, ईई लोनिवि कपकोट