{"_id":"690b8a98893e9ca2bd0e712b","slug":"the-condition-of-kantha-jethai-road-will-improve-with-nine-lakh-rupees-bageshwar-news-c-8-1-hld1019-665570-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: नौ लाख से सुधरेगी कांठा-जेठाई सड़क की दशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: नौ लाख से सुधरेगी कांठा-जेठाई सड़क की दशा
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। बदहाल पड़े कांडा-जेठाई मोटरमार्ग के सुधारीकरण की कवायद हो रही है। लोनिवि की ओर से नौ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
कांडा से जेठाई क्षेत्र के गांवों को जोड़ने वाली सड़क किमी दो में लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। सड़क में पानी की निकासी के लिए कलमठ का निर्माण नहीं किया गया है। इससे बरसात का पानी सड़क पर बहता है।
बरसात के मौसम में सड़क रोखड़ में तब्दील हो जाती है। सड़क किनारे सुरक्षा दीवार नहीं होने से सड़क पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है। बरसात के मौसम में मलबा आने से सड़क बाधित हो जाती है। अब लोनिवि ने सीएम घोषणा मद से सड़क के सुधारीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की ओर से किमी दो में कलमठ और सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाएगा। लोनिवि के ईई संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क में मरम्मत कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। संवाद
Trending Videos
कांडा से जेठाई क्षेत्र के गांवों को जोड़ने वाली सड़क किमी दो में लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। सड़क में पानी की निकासी के लिए कलमठ का निर्माण नहीं किया गया है। इससे बरसात का पानी सड़क पर बहता है।
बरसात के मौसम में सड़क रोखड़ में तब्दील हो जाती है। सड़क किनारे सुरक्षा दीवार नहीं होने से सड़क पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है। बरसात के मौसम में मलबा आने से सड़क बाधित हो जाती है। अब लोनिवि ने सीएम घोषणा मद से सड़क के सुधारीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की ओर से किमी दो में कलमठ और सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाएगा। लोनिवि के ईई संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क में मरम्मत कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन