{"_id":"6967dd36663770b4490ecdab","slug":"villager-dies-after-falling-in-courtyard-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121498-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: आंगन में गिरने से ग्रामीण की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: आंगन में गिरने से ग्रामीण की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर/गरुड़। गरुड़ के कुंझाली, मजकोट का ग्रामीण आंगन में गिर गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसका निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार नंदा बल्लभ (38) पुत्र देवी दत्त मंगलवार की रात को करीब दस बजे अपने घर के आंगन में ठोकर खाकर गिर गए। उनके सिर में चोट लग गई और काफी खून बहने लगा। परिजन उन्हें पास के अस्पताल पीएचसी ग्वालदम ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर सीएचसी बैजनाथ भेजा गया। हालांकि वहां पहुंचने से पहले ही ग्रामीण का निधन हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक का 15 साल का लड़का और 10 साल की लड़की है। सीओ अजय लाल साह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
गरुड़ की तरफ जा रही कार खाई में गिरी, चार घायल
गरुड़ (बागेश्वर)। जिला मुख्यालय से गरुड़ की तरफ जा रही कार खाई में गिर गई। हादसे में चार यात्रियों को हल्की चोट आई है। चारों को सीएचसी बैजनाथ में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। बुधवार को उत्तरायणी कौतिक देखकर लौट रही कार हरिद्वार छीना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार हिमांशु खुल्बे निवासी मन्यूडा, आशु नेगी निवासी चनोली, वाहन चालक शशांक वर्मा और हरीश जोशी दोनों निवासी टीटबाजार घायल हो गए। आसपास के लोगों तत्काल पुलिस को कार गिरने की सूचना दी। पुलिस ने चारों को सीएचसी बैजनाथ पहुंचाया। बैजनाथ के प्रभारी कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं है। चारों को सीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार नंदा बल्लभ (38) पुत्र देवी दत्त मंगलवार की रात को करीब दस बजे अपने घर के आंगन में ठोकर खाकर गिर गए। उनके सिर में चोट लग गई और काफी खून बहने लगा। परिजन उन्हें पास के अस्पताल पीएचसी ग्वालदम ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर सीएचसी बैजनाथ भेजा गया। हालांकि वहां पहुंचने से पहले ही ग्रामीण का निधन हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक का 15 साल का लड़का और 10 साल की लड़की है। सीओ अजय लाल साह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
गरुड़ की तरफ जा रही कार खाई में गिरी, चार घायल
गरुड़ (बागेश्वर)। जिला मुख्यालय से गरुड़ की तरफ जा रही कार खाई में गिर गई। हादसे में चार यात्रियों को हल्की चोट आई है। चारों को सीएचसी बैजनाथ में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। बुधवार को उत्तरायणी कौतिक देखकर लौट रही कार हरिद्वार छीना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार हिमांशु खुल्बे निवासी मन्यूडा, आशु नेगी निवासी चनोली, वाहन चालक शशांक वर्मा और हरीश जोशी दोनों निवासी टीटबाजार घायल हो गए। आसपास के लोगों तत्काल पुलिस को कार गिरने की सूचना दी। पुलिस ने चारों को सीएचसी बैजनाथ पहुंचाया। बैजनाथ के प्रभारी कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं है। चारों को सीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X