{"_id":"693825479d8025639505aed8","slug":"a-new-twist-in-the-case-of-the-missing-asha-worker-chamoli-news-c-48-1-sdrn1015-119825-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: लापता आशा कार्यकर्ता के मामले में नया मोड़, गुमशुदगी हुई दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: लापता आशा कार्यकर्ता के मामले में नया मोड़, गुमशुदगी हुई दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 09 Dec 2025 07:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉलोअप--
-जंगल में खोजबीन के बाद अब पूछताछ तक पहुंचा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
थराली। तीन दिन पहले लापता हुई त्रिकोट गांव की लापता आशा कार्यकर्ता के मामले में नया मोड़ आया है। पहले जहां पुलिस और वन विभाग इसे जंगली जानवर का हमला मानकर कर जंगलों में खोजबीन कर रही थी। वहीं अब मामले में गुमशुदगी दर्ज कर लापता महिला के परिजनों और अन्य से पूछताछ शुरू हो गई है। रविवार तड़के त्रिकोट गांव से लापता आशा कार्यकर्ता हेमा देवी का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। बताया, महिला एक साल पहले भी घर से कहीं चली गई थी। उस समय परिजन उसे वापस ले आए थे। जो खून के धब्बे माने जा रहे थे वह वास्तव में सिंदूर जैसा लाल रंग है। घर पर छोड़े गए मोबाइल से महिला के कॉल डिटेल निकाल ली गई है जिसमें कोई संदिग्ध कॉल नहीं है। पुलिस ने हेमा देवी के नेपाल मूल के किरायेदार और उसके सास-ससुर से भी पूछताछ की है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी ने बताया कि पहले ही दिन से इसमें संशय था।
Trending Videos
-जंगल में खोजबीन के बाद अब पूछताछ तक पहुंचा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
थराली। तीन दिन पहले लापता हुई त्रिकोट गांव की लापता आशा कार्यकर्ता के मामले में नया मोड़ आया है। पहले जहां पुलिस और वन विभाग इसे जंगली जानवर का हमला मानकर कर जंगलों में खोजबीन कर रही थी। वहीं अब मामले में गुमशुदगी दर्ज कर लापता महिला के परिजनों और अन्य से पूछताछ शुरू हो गई है। रविवार तड़के त्रिकोट गांव से लापता आशा कार्यकर्ता हेमा देवी का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। बताया, महिला एक साल पहले भी घर से कहीं चली गई थी। उस समय परिजन उसे वापस ले आए थे। जो खून के धब्बे माने जा रहे थे वह वास्तव में सिंदूर जैसा लाल रंग है। घर पर छोड़े गए मोबाइल से महिला के कॉल डिटेल निकाल ली गई है जिसमें कोई संदिग्ध कॉल नहीं है। पुलिस ने हेमा देवी के नेपाल मूल के किरायेदार और उसके सास-ससुर से भी पूछताछ की है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी ने बताया कि पहले ही दिन से इसमें संशय था।