{"_id":"69381d0a061eed804704d42a","slug":"fair-concluded-with-prize-distribution-chamoli-news-c-48-1-sdrn1013-119816-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ मेले का समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ मेले का समापन
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 09 Dec 2025 06:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-सवाड़ मेले में महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। वीर भूमि सवाड़ गांव में प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ सामपन हुआ। सांस्कृतिक समारोह में महिला मंगल दल व शिक्षण संस्थाओं की ओर से प्रस्तुत लोकगीत व लोक नृत्य ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रवीण पुरोहित व अन्य ने शहीद स्मारक में प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ममंद सवाड़, आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवाल, प्राथमिक स्कूल नंदकेशरी, सवाड़ तल्ला, सवाड़ मल्ला, ल्वाणी, तलौर, कोलियागैर, उलंग्रा, यूजीबीएस लोहाजंग, इंटर कॉलेज ल्वाणी, सवाड़ आदि के छात्रों ने लोकनृत्य व लोकगीत मेरो कुमाऊं मेरो गढ़वाल.....,घुघती ना बासा...., ठंडो रे ठंडो....,जय दुर्गे भवानी..., शिव के मन माहि बसै काशी....आदि की प्रस्तुति दी। समारोह में मेलाध्यक्ष आलम सिंह, प्रधान आशा धपोला, डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, दर्शन धपोला, कमलेश देवराड़ी, सुनीता तिवारी, रीता पांडे, नंदन सिंह, त्रिलोक सिंह, देव सिंह, गाेविंद सिंह, महिपाल सिंह, गढ़वाल विवि श्रीनगर के अध्यक्ष महिपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।
इंसेट के लिए
ममंद मोपाटा ने जीती रस्साकशी प्रतियोगिता
देवाल। तीन दिवसीय शहीद मेले में आयोजित रस्साकशी में ममंद मोपाटा प्रथम, ताजपुर दूसरे व बेराधार तीसरे स्थान पर, चम्मच दौड़ में मोपाटा की गंगा देवी पहला, पदमल्ला की किरन देवी दूसरे व लौसरी की राधा देवी तीसरे स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ में चिड़िगा की बचुली देवी प्रथम, लौसरी की पूजा दूसरे व ताजपुर की दीपा तीसरे स्थान पर रहे। लोकगीत में ममंद हिमनी प्रथम, माेपाटा दूसरे व कोटेड़ा तीसरे स्थान पर रहे। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। वीर भूमि सवाड़ गांव में प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ सामपन हुआ। सांस्कृतिक समारोह में महिला मंगल दल व शिक्षण संस्थाओं की ओर से प्रस्तुत लोकगीत व लोक नृत्य ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रवीण पुरोहित व अन्य ने शहीद स्मारक में प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ममंद सवाड़, आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवाल, प्राथमिक स्कूल नंदकेशरी, सवाड़ तल्ला, सवाड़ मल्ला, ल्वाणी, तलौर, कोलियागैर, उलंग्रा, यूजीबीएस लोहाजंग, इंटर कॉलेज ल्वाणी, सवाड़ आदि के छात्रों ने लोकनृत्य व लोकगीत मेरो कुमाऊं मेरो गढ़वाल.....,घुघती ना बासा...., ठंडो रे ठंडो....,जय दुर्गे भवानी..., शिव के मन माहि बसै काशी....आदि की प्रस्तुति दी। समारोह में मेलाध्यक्ष आलम सिंह, प्रधान आशा धपोला, डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, दर्शन धपोला, कमलेश देवराड़ी, सुनीता तिवारी, रीता पांडे, नंदन सिंह, त्रिलोक सिंह, देव सिंह, गाेविंद सिंह, महिपाल सिंह, गढ़वाल विवि श्रीनगर के अध्यक्ष महिपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंसेट के लिए
ममंद मोपाटा ने जीती रस्साकशी प्रतियोगिता
देवाल। तीन दिवसीय शहीद मेले में आयोजित रस्साकशी में ममंद मोपाटा प्रथम, ताजपुर दूसरे व बेराधार तीसरे स्थान पर, चम्मच दौड़ में मोपाटा की गंगा देवी पहला, पदमल्ला की किरन देवी दूसरे व लौसरी की राधा देवी तीसरे स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ में चिड़िगा की बचुली देवी प्रथम, लौसरी की पूजा दूसरे व ताजपुर की दीपा तीसरे स्थान पर रहे। लोकगीत में ममंद हिमनी प्रथम, माेपाटा दूसरे व कोटेड़ा तीसरे स्थान पर रहे। संवाद