{"_id":"693827e58dce0a5ead025758","slug":"malsi-and-mahadev-xi-won-the-pre-quarter-matches-chamoli-news-c-48-1-kpg1001-119819-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: मालसी और महादेव इलेवन ने जीते प्री-क्वार्टर मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: मालसी और महादेव इलेवन ने जीते प्री-क्वार्टर मुकाबले
विज्ञापन
विज्ञापन
-नारायणबगड़ के कौब गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। कौब गांव में चल रहे कौबेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए दो प्री-क्वार्टर मैच में मालसी ने श्रीगुरु को और महादेव इलेवन ने बैनोली को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कौब के खेल मैदान में प्री-क्वार्टर मैच में श्रीगुरु इलेवन ने टॉस जीतकर निर्धारित ओवर में 94 रन बनाए। मालसी के बल्लेबाजों ने 10वें ओवर में 95 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। टीम के सौरभ मैन ऑफ द मैच बने। सौरभ ने 44 रन बनाकर दो विकेट लिए। दूसरा प्री-क्वार्टर मैच महादेव इलेवन व बैनोली इलेवन के बीच खेला गया। बैनोली इलेवन ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 77 रन बनाए। जवाब में महादेव इलेवन ने 10 वें ओवर में 78 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। टीम के प्रदीप 25 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
इंसेट के लिए
एरवाड़ी ने नौ विकेट से जीता मैच
आदिबदरी। रामलीला मैदान में आयोजित स्व. नारायण सिंह नेगी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में एरवाड़ी की टीम ने बेड़ी की टीम को नौ विकेट से हराया। एरवाड़ी की टीम ने पहले टाॅस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। बेड़ी की टीम ने 12 ओवरों में 79 रन बनाए। वहीं, एरवाड़ी की टीम ने 80 रन बनाकर नौ विकेट से यह मैच जीता। एरवाड़ी की टीम के दो विकेट लेने और 19 रन बनाने वाले राकेश मैन आफ द मैच रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष गोविंद सिंह, सूरज सिंह, अभिषेक, सतेन्द्र, गिरीश नेगी, नवीन खंडूड़ी उपस्थित थे। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। कौब गांव में चल रहे कौबेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए दो प्री-क्वार्टर मैच में मालसी ने श्रीगुरु को और महादेव इलेवन ने बैनोली को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कौब के खेल मैदान में प्री-क्वार्टर मैच में श्रीगुरु इलेवन ने टॉस जीतकर निर्धारित ओवर में 94 रन बनाए। मालसी के बल्लेबाजों ने 10वें ओवर में 95 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। टीम के सौरभ मैन ऑफ द मैच बने। सौरभ ने 44 रन बनाकर दो विकेट लिए। दूसरा प्री-क्वार्टर मैच महादेव इलेवन व बैनोली इलेवन के बीच खेला गया। बैनोली इलेवन ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 77 रन बनाए। जवाब में महादेव इलेवन ने 10 वें ओवर में 78 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। टीम के प्रदीप 25 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
इंसेट के लिए
एरवाड़ी ने नौ विकेट से जीता मैच
आदिबदरी। रामलीला मैदान में आयोजित स्व. नारायण सिंह नेगी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में एरवाड़ी की टीम ने बेड़ी की टीम को नौ विकेट से हराया। एरवाड़ी की टीम ने पहले टाॅस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। बेड़ी की टीम ने 12 ओवरों में 79 रन बनाए। वहीं, एरवाड़ी की टीम ने 80 रन बनाकर नौ विकेट से यह मैच जीता। एरवाड़ी की टीम के दो विकेट लेने और 19 रन बनाने वाले राकेश मैन आफ द मैच रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष गोविंद सिंह, सूरज सिंह, अभिषेक, सतेन्द्र, गिरीश नेगी, नवीन खंडूड़ी उपस्थित थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन