{"_id":"682088b044a5bca8f00c487f","slug":"heli-service-is-not-regular-due-to-bad-weather-karnpryag-news-c-48-kpg1001-114652-2025-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: खराब मौसम के कारण नियमित नहीं हो रही हेली सेवा, असमंजस की स्थिति में यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: खराब मौसम के कारण नियमित नहीं हो रही हेली सेवा, असमंजस की स्थिति में यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, गौचर (चमोली)
Updated Mon, 12 May 2025 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार
थम्बी एविएशन ने 30 अप्रैल को हवाई सेवा का शुभारंभ किया था। मगर दस दिन बाद भी इस हवाई सेवा का नियमित संचालन नहीं हो पाया है।

हेलिकॉप्टर (प्रतीकात्मक)
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार
मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना के तहत सहस्त्रधारा टर्मिनल से गौचर के लिए शुरू हुई हेली सेवा मौसम खराब होने के कारण नियमित नहीं हो पा रही है। ऐसे में इस हवाई सेवा को लेकर यात्री असमंजस की स्थिति में हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
लोगों की मांग पर राज्य सरकार की पहल से यूकाडा ने सीएम उड़न खटोला योजना के तहत थम्बी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से इसका करार किया है। थम्बी एविएशन ने 30 अप्रैल को हवाई सेवा का शुभारंभ किया था। मगर दस दिन बाद भी इस हवाई सेवा का नियमित संचालन नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थम्बी एविएशन के कार्यालय प्रबंधक विशाल ने बताया कि हेली उड़ान का समय दोपहर दो बजे के बाद है लेकिन इस समय मौसम खराब रहने से हवाई सेवा नियमित नहीं हो पा रही है। मौसम खराब रहने और बुकिंग कम होने की वजह से हवाई सेवा का नियमित संचालन संभव नहीं हो पा रहा है।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand News: छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार देगी चार गुणा तक ऋण, नई नीति का प्रस्ताव तैयार
उन्होंने कहा कि एक दो दिन के अंतर पर कुछ ऑनलाइन बुकिंग हो रही हैं लेकिन यात्रियों की ओर से बाद में बुकिंग कैंसिल की जा रही हैं। कहा कि मौसम सही रहने और यात्रियों की बुकिंग मिलने पर हवाई सेवा का नियमित संचालन कर दिया जाएगा।
कमेंट
कमेंट X