{"_id":"69395aa352373595ad062816","slug":"ramman-to-be-staged-at-world-class-art-festival-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116143-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: विश्व स्तरीय कला उत्सव में रम्माण का होगा मंचन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: विश्व स्तरीय कला उत्सव में रम्माण का होगा मंचन
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 10 Dec 2025 05:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिर्मठ। विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण का मंचन विश्व स्तरीय कला उत्सव गोवा में किया जाएगा। इस कला उत्सव में शामिल होने के लिए सलूड़-डुंग्रा का 30 सदस्यीय दल बृहस्पतिवार 11 दिसंबर को गोवा के लिए रवाना होगा।
गोवा के पणजी में विश्व स्तरीय सरेंडिपिटी कला उत्सव का आयोजन होगा। इसमें विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण को भी शामिल किया गया है। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड स्थित सलूड़-डुंग्रा गांव में सदियों से रम्माण का शानदार मंचन किया जाता रहा है। रम्माण के संरक्षक डॉ. कुशल भंडारी ने बताया कि गोवा के पणजी में 14 दिसंबर की रात को हमारा दल रम्माण का मंचन करेगा। देश-विदेश के पर्यटक, रंगकर्मी और साहित्यकार, स्थानीय लोग इस आयोजन के साक्षी बनेंगे। पैनखंडा क्षेत्र की पौराणिक संस्कृति से दुनिया रूबरू होगी। दल में मुख्य रूप से शरत सिंह बंगारी, हीरा सिंह, दिनेश सिंह, भगत सिंह, देवेंद्र सिंह समेत कई लोग शामिल रहेंगे। संवाद
Trending Videos
गोवा के पणजी में विश्व स्तरीय सरेंडिपिटी कला उत्सव का आयोजन होगा। इसमें विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण को भी शामिल किया गया है। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड स्थित सलूड़-डुंग्रा गांव में सदियों से रम्माण का शानदार मंचन किया जाता रहा है। रम्माण के संरक्षक डॉ. कुशल भंडारी ने बताया कि गोवा के पणजी में 14 दिसंबर की रात को हमारा दल रम्माण का मंचन करेगा। देश-विदेश के पर्यटक, रंगकर्मी और साहित्यकार, स्थानीय लोग इस आयोजन के साक्षी बनेंगे। पैनखंडा क्षेत्र की पौराणिक संस्कृति से दुनिया रूबरू होगी। दल में मुख्य रूप से शरत सिंह बंगारी, हीरा सिंह, दिनेश सिंह, भगत सिंह, देवेंद्र सिंह समेत कई लोग शामिल रहेंगे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन