{"_id":"69395bb0bf5ff90e440fbfc5","slug":"temperatures-reach-minus-10-degrees-celsius-in-niti-valley-streams-and-waterfalls-freeze-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116146-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नीती घाटी में माइनस 10 पहुंचा तापमान, गदेरे और झरने जमे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नीती घाटी में माइनस 10 पहुंचा तापमान, गदेरे और झरने जमे
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 10 Dec 2025 05:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
चट्टानों और गदेरों में बनी बर्फीली आकृति देख उत्साहित हो रहे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। नीती घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात में यहां तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच रहा है। इस कारण यहां बहने वाले गाड-गदेरे और झरने जम गए हैं। बर्फ में तब्दील पानी की विभिन्न तरह की आकृतियां देखकर यहां पहुंचने वाले पर्यटक खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।
बारिश नहीं होने से क्षेत्र में कोरी ठंड पड़ रही है। लगातार पाला गिरने से तापमान में गिरावट हो रही है। तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंचने से यहां बहने वाले नदी-नाले का पानी जम गया है। इस नजारे को देखने के लिए पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंच रहे हैं। सर्दियों में अपने पैतृक घरों को छोड़कर नीती घाटी के ग्रामीण जिले के निचले इलाकों में चले जाते हैं। अब यहां कुछ युवक होम स्टे संचालित कर रहे हैं जिसमें पर्यटकों के रहने व खाने की व्यवस्था हो रही है। नोएडा से नीती घूमने आए अमित का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा है। मन आनंदित हो गया है।
Trending Videos
चट्टानों और गदेरों में बनी बर्फीली आकृति देख उत्साहित हो रहे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। नीती घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात में यहां तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच रहा है। इस कारण यहां बहने वाले गाड-गदेरे और झरने जम गए हैं। बर्फ में तब्दील पानी की विभिन्न तरह की आकृतियां देखकर यहां पहुंचने वाले पर्यटक खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।
बारिश नहीं होने से क्षेत्र में कोरी ठंड पड़ रही है। लगातार पाला गिरने से तापमान में गिरावट हो रही है। तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंचने से यहां बहने वाले नदी-नाले का पानी जम गया है। इस नजारे को देखने के लिए पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंच रहे हैं। सर्दियों में अपने पैतृक घरों को छोड़कर नीती घाटी के ग्रामीण जिले के निचले इलाकों में चले जाते हैं। अब यहां कुछ युवक होम स्टे संचालित कर रहे हैं जिसमें पर्यटकों के रहने व खाने की व्यवस्था हो रही है। नोएडा से नीती घूमने आए अमित का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा है। मन आनंदित हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन