{"_id":"692700067c82c3c05906a4c9","slug":"skiing-athlete-mehak-receives-reliance-india-sponsorship-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-115911-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: स्कीइंग खिलाड़ी महक को रिलायंस इंडिया की स्पाॅन्सरशिप मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: स्कीइंग खिलाड़ी महक को रिलायंस इंडिया की स्पाॅन्सरशिप मिली
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:57 PM IST
विज्ञापन
ज्योतिर्मठ की स्कीइंग खिलाड़ी महक कवाण की प्रायोजक बनीं रिलायंस इंडिया
विज्ञापन
फोटो
ज्योतिर्मठ। राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग खिलाड़ी महक कवाण को रिलायंस इंडिया की प्रायोजक (स्पाॅन्सरशिप) मिली है। रिलायंस इंडिया महक को तीन साल स्पांसर करेगी जिससे वह देश-विदेश में प्रशिक्षण लेने से लेकर प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले सकेंगी। वह ऐसी पहली महिला स्कीइंग खिलाड़ी बन गई हैं जिन्हें रिलायंस स्पॉन्सर कर रहा है।
ज्योतिर्मठ के सुनील गांव की रहने वाली महक कवाण (18) स्कीइंग की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। खेलो इंडिया की प्रतियोगिताओं में वह कई पदक जीत चुकी हैं। स्कीइंग में उनके हुनर को देखते हुए रिलायंस इंडिया अब महक को स्पाॅन्सर करेगी। इससे उनकी न सिर्फ खेलों की राह आसान होगी बल्कि वह बेहतर प्रशिक्षण भी ले सकेंगी। उत्तराखंड विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि महक उत्तराखंड की पहली महिला स्कीइंग खिलाड़ी हैं जिन्हें रिलायंस इंडिया की ओर से स्पॉन्सर किया जा रहा है। संवाद
Trending Videos
ज्योतिर्मठ। राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग खिलाड़ी महक कवाण को रिलायंस इंडिया की प्रायोजक (स्पाॅन्सरशिप) मिली है। रिलायंस इंडिया महक को तीन साल स्पांसर करेगी जिससे वह देश-विदेश में प्रशिक्षण लेने से लेकर प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले सकेंगी। वह ऐसी पहली महिला स्कीइंग खिलाड़ी बन गई हैं जिन्हें रिलायंस स्पॉन्सर कर रहा है।
ज्योतिर्मठ के सुनील गांव की रहने वाली महक कवाण (18) स्कीइंग की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। खेलो इंडिया की प्रतियोगिताओं में वह कई पदक जीत चुकी हैं। स्कीइंग में उनके हुनर को देखते हुए रिलायंस इंडिया अब महक को स्पाॅन्सर करेगी। इससे उनकी न सिर्फ खेलों की राह आसान होगी बल्कि वह बेहतर प्रशिक्षण भी ले सकेंगी। उत्तराखंड विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि महक उत्तराखंड की पहली महिला स्कीइंग खिलाड़ी हैं जिन्हें रिलायंस इंडिया की ओर से स्पॉन्सर किया जा रहा है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन