{"_id":"6926fca1e4342d09b006eae1","slug":"the-bear-broke-into-two-cow-sheds-and-killed-three-cows-and-four-goats-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-115917-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: भालू ने दो गोशाला तोड़कर तीन गाय और चार बकरियां मारीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: भालू ने दो गोशाला तोड़कर तीन गाय और चार बकरियां मारीं
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
गोपेश्वर। दशोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत स्यूंण के लुदांऊ गांव में दुलबू लाल की दो गोशालाएं हैं। एक में गाय बंधी थी जबकि दूसरी में 40 बकरियां थीं। मंगलवार रात भालू ने अलग-अलग समय पर दो गोशालाओं को तोड़कर वहां बंधी तीन गाय और चार बकरियों को मार डाला। रात को भालू जैसे ही बकरियों को मारने लगा तो बकरियों की आवाज सुनकर परिवार मौके पर पहुंचा जिसे देख भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण अरुण राणा ने बताया कि लंबे समय से गांव में भालू की दहशत बनी है। संवाद
डीएम ने वन विभाग को हमलों की रोकथाम के दिए निर्देश
गोपेश्वर। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने भालू के बढ़ते हमलों की रोकथाम के लिए वन विभाग को प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को भालू की मौजूदगी वाले गांवों में पथ प्रकाश की आवश्यकता वाले स्थानों का चयन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वन विभाग को ग्राम समितियों का सहयोग लेकर गश्त बढ़ाने, आपदा प्रबंधन अधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को टार्च वितरण करने, नगर पालिका और पंचायत के ईओ को आबादी क्षेत्र के आसपास झाड़ियों का निस्तारण करने और खाद्य पदार्थों के कूड़े का निस्तारण खुले में न करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम विवेक प्रकाश, डीएफओ सर्वेश दुबे, एसडीएम आरके पांडेय, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी, मोहन सिंह, जुगल किशोर और प्रीति सती आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
गोपेश्वर। दशोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत स्यूंण के लुदांऊ गांव में दुलबू लाल की दो गोशालाएं हैं। एक में गाय बंधी थी जबकि दूसरी में 40 बकरियां थीं। मंगलवार रात भालू ने अलग-अलग समय पर दो गोशालाओं को तोड़कर वहां बंधी तीन गाय और चार बकरियों को मार डाला। रात को भालू जैसे ही बकरियों को मारने लगा तो बकरियों की आवाज सुनकर परिवार मौके पर पहुंचा जिसे देख भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण अरुण राणा ने बताया कि लंबे समय से गांव में भालू की दहशत बनी है। संवाद
डीएम ने वन विभाग को हमलों की रोकथाम के दिए निर्देश
गोपेश्वर। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने भालू के बढ़ते हमलों की रोकथाम के लिए वन विभाग को प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को भालू की मौजूदगी वाले गांवों में पथ प्रकाश की आवश्यकता वाले स्थानों का चयन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वन विभाग को ग्राम समितियों का सहयोग लेकर गश्त बढ़ाने, आपदा प्रबंधन अधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को टार्च वितरण करने, नगर पालिका और पंचायत के ईओ को आबादी क्षेत्र के आसपास झाड़ियों का निस्तारण करने और खाद्य पदार्थों के कूड़े का निस्तारण खुले में न करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम विवेक प्रकाश, डीएफओ सर्वेश दुबे, एसडीएम आरके पांडेय, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी, मोहन सिंह, जुगल किशोर और प्रीति सती आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन