सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Villagers surrounded the PWD office for the road.

Chamoli News: सड़क के लिए ग्रामीणों ने घेरा लोनिवि कार्यालय

संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली Updated Fri, 05 Dec 2025 06:53 PM IST
विज्ञापन
Villagers surrounded the PWD office for the road.
पोखरी में सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन करते चांदनीखाल रडुवा के ग्रामीण। संवाद 
विज्ञापन
फोटो
Trending Videos

कहा- एक किमी की चढ़ाई चढ़कर ग्रामीण पहुंचते हैं सड़क तक
ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा है 10 किमी सड़क का काम
ईई ने तुरंत टेंडर जारी करने कर दिया आश्वासन तो ग्रामीण हुए शांत
संवाद न्यूज एजेंसी
पोखरी (चमोली)। सड़क निर्माण में देरी से आक्रोशित चांदनीखाल-रडुवा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को लोनिवि पोखरी कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद ग्रामीण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए ग्रामीणों ने कहा कि 10 किमी सड़क न बनने से ग्रामीणों को आज भी सड़क तक पहुंचने के लिए एक किमी की चढ़ाई चढ़कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। लोनिवि के ईई ने सड़क के लिए तुरंत टेंडर जारी करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

चांदनीखाल-रडुवा-कांडई-रैसू सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर रडुवा के ग्रामीणों ने लोनिवि कार्यालय पोखरी का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि 10 किमी लंबी इस सड़क पर विभागीय ठेकेदार ने आधा अधूरा कार्य कर छोड़ दिया है। ऐसे में उन्हें आज भी सड़क तक पहुंचने के लिए एक किमी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। बीमारों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना चुनौती रहता है। कहा कि सड़क पर कुछ हिस्से में निर्माण होना शेष है। ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता से टेंडर जारी करने के बाद ही धरना समाप्त करने की मांग की। लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि सड़क पर 1750 मीटर निर्माण कार्य का टेंडर जारी किया गया है, जिसमें चट्टान कटिंग, स्कपर, मलबा निस्तारण आदि शामिल है। टेंडर जारी होने के बाद ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश रडवाल, इंद्रप्रकाश रडवाल, शिशुपाल बर्त्वाल, मदन रडवाल, ग्राम प्रधान मनीषा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष विनीता देवी, बीडीसी सदस्य चंद्रकला देवी, रेखा, रामेश्वरी देवी, राजकुमारी देवी, मोहन सिंह और दशरथ सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


सड़क सुधारीकरण की मांग

गैरसैण। दिवागाड़ से कंडारी खोड़ 10 किमी सड़क के सुधारीकरण की ग्रामीणों ने मांग उठाई। कौशल रावत, हरेंद्र रावत व सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस सड़क से सारिंगांव, चौरासैंण, बाजाबजूणिया, जसखोला, गोगिना, कंडारी खोड़ मल्ला व तल्ला की करीब चार हजार की आबादी लाभान्वित होती है। मगर छह किमी से आठ किमी तक भू-धंसाव होने से सड़क खतरनाक बनी है। साथ ही कई जगहों पर भी सड़क बदहाल है। ग्रामीणों ने सड़क का एलाइनमेंट बदलने और सुधारीकरण की मांग की। संवाद

जवाड़ी गांव को जोड़ने वाली सड़क भी खस्ताहाल
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव जवाड़ी को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल है। आए दिन यहां चौपहिया वाहन उबड़-खाबड़ सड़क पर फंस जाते हैं जबकि दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर पड़ते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। बीती बरसात में जवाड़ी बाईपास से जुड़ी जवाड़ी सड़क भू-धंसाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। विभाग ने सड़क दुरुस्त करवाई लेकिन स्थिति ज्यादा नहीं सुधरी। बीते दिनों डीएम प्रतीक जैन ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ इस सड़क का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द सुधारीकरण के लिए आगणन तैयार करने के निर्देश भी दिए थे। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने कहा कि सड़क सुधारीकरण के लिए 55 लाख रुपये की आवश्यकता है जबकि वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए 20 लाख रुपये की आवश्यकता है। सड़क के सुधारीकरण के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed