{"_id":"612541aa8ebc3e79f46efe65","slug":"asha-who-is-staging-a-sit-in-sought-security-haridwar-news-drn388389377","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरिद्वार: धरना दे रही आशाओं ने मांगी सुरक्षा, कहा- बनाया जा रहा धरना समाप्त करने का दबाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरिद्वार: धरना दे रही आशाओं ने मांगी सुरक्षा, कहा- बनाया जा रहा धरना समाप्त करने का दबाव
न्यजू डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Wed, 25 Aug 2021 02:33 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : फाइल फोटो
मांगों को लेकर धरना देर रही आशा कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा दिए जाने की मांग की। तहरीर में कहा कि वह शांतिपूर्वक धरना दे रही हैं, लेकिन उनके ऊपर अब धरना समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे उनके साथ कुछ भी अप्रिय घटना हो सकती है।
विज्ञापन

Trending Videos
आशा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्री एकता यूनियन संगठन के बैनर तले आशा कार्यकर्ता महिला अस्पताल में अपनी मांगों के लिए शासनादेश जारी कराने की मांग को लेकर धरना दे रही हैं। मंगलवार को आशा कार्यकर्ता अस्पताल में धरना देने के साथ ही नगर कोतवाली में पहुंचीं। जहां उन्होंने आरोप लगाया कि वह अस्पताल में मांगों को लेकर बिना किसी को परेशान और काम प्रभावित किए धरना दे रही हैं, लेकिन उन्हें धरना समाप्त करने के लिए धमकियां दी जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें जबरन धरने से उठाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, जबकि वह जायज मांगों के लिए अपना हक मांग रही हैं। इसलिए वह अब किसी से डरने वाली नहीं हैं। आशा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को सरकार ने जल्द पूरा नहीं किया तो वह बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगी।
भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगी। आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक भी सिखाया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश्वरी चौहान, सुरेंद्र शर्मा, सुधा, रेखा लोधी, सारिका, पूनम, नेहा, परवीन, सरिता, सविता सौदाई आदि मौजूद रहे।
कमेंट
कमेंट X