सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Haridwar News ›   CDO resolved 15 problems on the spot during public hearing

Haridwar News: जनसुनवाई में सीडीओ ने किया 15 समस्याओं का मौके पर निस्तारण

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
CDO resolved 15 problems on the spot during public hearing
विज्ञापन
सीडीओ डाॅ. ललित नारायण मिश्र ने जनसुनवाई में 34 में से 15 समस्याओं मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष समस्याओं का अधिकारियों की ओर से समयबद्धता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कहा कि लापरवाही किसी भी हालत में सहन नहीं की जाएगी।
Trending Videos

जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डाॅ. ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। इसमें अमित कुमार निवासी रोहलकी किशनपुर ने बताया कि राजमार्ग कलियर से बिहारी गढ़ जाने वाला मार्ग की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने सड़क बनाए जाने की मांग की। बिशनपुर कुंडी के ग्राम प्रधान सन्नी कुमार ने जल जीवन मिशन की ओर से पानी की पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग की। कोटा मुरादनगर के सीताराम ने अपने घर आने जाने का एक मात्र रास्ता पड़ोसी की ओर से बंद करने का आरोप लगाते हुए खोलने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता की ओर से जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही हैं उन समस्याओं को त्वरित व समयबद्धता के साथ निराकरण करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। शिथिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई होगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अपर निर्देशक मत्स्य विभाग गरिमा मिश्रा आदि मौजूद रहे।
------------------------

सीएम हेल्पलाइन पर लंबित मिलीं 567 शिकायतें
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन समस्याओं का निराकरण 36 दिनों के भीतर नहीं किया गया है विभाग उनका निस्तारण शीघ्रता से करें। इसमें किसी भी तरह से कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संबंधित शिकायतकर्ता से शिकायत के संबंध में उनसे दूरभाष से भी वार्ता करते हुए उनकी शिकायतों का निस्तारण करें। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि सीएम हेल्प लाइन की 567 शिकायतें लंबित हैं। इनमें एल-1 पर विभिन्न विभागों से संबंधित 458 शिकायतें और एल-2 पर 109 शिकायतें निस्तारण के लिए लंबित हैं। कहा कि इन्हें त्वरित हल करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed