{"_id":"6924a90da3098fa01b020ee7","slug":"two-accused-arrested-for-stealing-bikes-from-haridwar-and-selling-them-in-nepal-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-141242-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: हरिद्वार से बाइकें चुराकर बेचते थे नेपाल में, दो आरोपी किए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: हरिद्वार से बाइकें चुराकर बेचते थे नेपाल में, दो आरोपी किए गिरफ्तार
विज्ञापन
रानीपुर पुलिस की वाहन चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान बरामद की गई बाइक । संवाद
- फोटो : आरोग्य मेले में बुजुर्ग की जांच करते डॉक्टर पवन।
विज्ञापन
रानीपुर पुलिस और सीआईयू की टीम ने अंतरराष्ट्रीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी हुए 10 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। दोनों चोरी करने के बाद मुरादाबाद के रास्ते नेपाल पहुंचकर वाहन बेच देते थे।
आरोपियों ने हाल ही में दो बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने के लिए सीमा के पास छिपाई है। जिसकी बरामदगी के लिए टीम सीमा पर भेजी गई है। इससे पहले भी अन्य राज्यों से वाहन चोरी कर आरोपी नेपाल में बेच चुके हैं। आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने में मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे।
सोमवार को रानीपुर कोतवाल परिसर में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस वार्ता कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि 18 नवंबर को प्रिंस चौहान निवासी शिवालिक नगर की बाइक चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं अजय सिंह अधिकारी ने बैरियर नंबर छह के पास और मुबारिक अली निवासी महदूदपुर पिरान कलियर ने सेक्टर-4 पीठ बाजार से बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लगातार चोरी के खुलासे के लिए रानीपुर कोतवाल शांति कुमार और सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं।
एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों से वाहन चोरों को चिह्नित किया। रविवार की देर रात चेकिंग के दौरान गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत ने टीम के साथ गोपनीय सूचना पर न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास से आरोपी सुमित चौहान निवासी भोजपुर जनपद गाजियाबाद और अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक निवासी जिला रामपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से चोरी दो बाइकें बरामद हुईं।
सख्ती से पूछताछ में जब दोनों ने सिलसिलेवार वारदात के बारे में राज खोला। दोनों की निशानदेही पर ज्वालापुर नहर पटरी स्थित एक खंडहर पड़े भवन से आठ अन्य बाइक, स्कूटी बरामद हुईं। ये वाहन रानीपुर, ज्वालापुर व सिडकुल क्षेत्र से चोरी हुए हैं।
Trending Videos
आरोपियों ने हाल ही में दो बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने के लिए सीमा के पास छिपाई है। जिसकी बरामदगी के लिए टीम सीमा पर भेजी गई है। इससे पहले भी अन्य राज्यों से वाहन चोरी कर आरोपी नेपाल में बेच चुके हैं। आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने में मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को रानीपुर कोतवाल परिसर में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस वार्ता कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि 18 नवंबर को प्रिंस चौहान निवासी शिवालिक नगर की बाइक चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं अजय सिंह अधिकारी ने बैरियर नंबर छह के पास और मुबारिक अली निवासी महदूदपुर पिरान कलियर ने सेक्टर-4 पीठ बाजार से बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लगातार चोरी के खुलासे के लिए रानीपुर कोतवाल शांति कुमार और सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं।
एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों से वाहन चोरों को चिह्नित किया। रविवार की देर रात चेकिंग के दौरान गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत ने टीम के साथ गोपनीय सूचना पर न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास से आरोपी सुमित चौहान निवासी भोजपुर जनपद गाजियाबाद और अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक निवासी जिला रामपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से चोरी दो बाइकें बरामद हुईं।
सख्ती से पूछताछ में जब दोनों ने सिलसिलेवार वारदात के बारे में राज खोला। दोनों की निशानदेही पर ज्वालापुर नहर पटरी स्थित एक खंडहर पड़े भवन से आठ अन्य बाइक, स्कूटी बरामद हुईं। ये वाहन रानीपुर, ज्वालापुर व सिडकुल क्षेत्र से चोरी हुए हैं।