{"_id":"6924a7af34f3bc2aa70468f7","slug":"police-athletics-and-cycling-competition-begins-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-141258-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: पुलिस एथलेटिक्स व साइकिलिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: पुलिस एथलेटिक्स व साइकिलिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज
विज्ञापन
रानीपुर पुलिस की वाहन चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान बरामद की गई बाइक । संवाद
विज्ञापन
40वीं वाहिनी पीएसी परिसर में सोमवार को प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता-2025 का आगाज हुआ। चार दिवसीय इस 21वीं वार्षिक प्रतियोगिता की शुरुआत पुलिस बैंड की मधुर धुनों के बीच मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक एवं उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने की।
आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे का हरिद्वार पहुंचने पर आयोजन सचिव एवं 40वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक तृप्ति भट्ट ने मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उप सेनानायक मनीषा जोशी, सहायक सेनानायक राकेश रावत, जीतो कंबोज और बिपेंद्र सिंह मौजूद रहे।
उद्घाटन के मौके पर पुरुष वर्ग की 1500 मीटर और महिला वर्ग की 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में पौड़ी गढ़वाल के आरक्षी हिमांशु पाल ने पहला स्थान हासिल किया जबकि 31वीं वाहिनी पीएसी के आरक्षी महेंद्र सिंह बिष्ट दूसरे और 40वीं वाहिनी पीएसी के आरक्षी रोहित तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 40वीं वाहिनी की महिला आरक्षी लवी चौहान प्रथम रहीं। देहरादून जनपद की महिला आरक्षी पिंकेश ने दूसरा स्थान पाया, जबकि 31वीं वाहिनी पीएसी की महिला आरक्षी ममता तिवारी तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में विजेताओं को डॉ. भरणे ने मेडल देकर सम्मानित किया। सेनानायक तृप्ति भट्ट ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जनपदों एवं इकाइयों से उत्तराखंड पुलिस, पीएसी और आईआरबी की कुल 16 टीमों के 228 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें 171 पुरुष और 57 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। अगले तीन दिनों तक लंबी कूद, गोला फेंक, रिले दौड़, साइकिलिंग सहित कई स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिविरपाल आदेश कुमार, दलनायक कमल सिंह सजवाण, गणेश लाल, विनोद गौड़, वीरेंद्र कटैत, सैन्य सहायक मंगल सिंह, सहायक शिविरपाल पीतांबर दत्त नौटियाल, प्लाटून कमांडर जाहुल हसन, सौरभ बडोनी, मोहम्मद इखलाक, सनी दत्त आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे का हरिद्वार पहुंचने पर आयोजन सचिव एवं 40वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक तृप्ति भट्ट ने मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उप सेनानायक मनीषा जोशी, सहायक सेनानायक राकेश रावत, जीतो कंबोज और बिपेंद्र सिंह मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्घाटन के मौके पर पुरुष वर्ग की 1500 मीटर और महिला वर्ग की 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में पौड़ी गढ़वाल के आरक्षी हिमांशु पाल ने पहला स्थान हासिल किया जबकि 31वीं वाहिनी पीएसी के आरक्षी महेंद्र सिंह बिष्ट दूसरे और 40वीं वाहिनी पीएसी के आरक्षी रोहित तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 40वीं वाहिनी की महिला आरक्षी लवी चौहान प्रथम रहीं। देहरादून जनपद की महिला आरक्षी पिंकेश ने दूसरा स्थान पाया, जबकि 31वीं वाहिनी पीएसी की महिला आरक्षी ममता तिवारी तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में विजेताओं को डॉ. भरणे ने मेडल देकर सम्मानित किया। सेनानायक तृप्ति भट्ट ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जनपदों एवं इकाइयों से उत्तराखंड पुलिस, पीएसी और आईआरबी की कुल 16 टीमों के 228 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें 171 पुरुष और 57 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। अगले तीन दिनों तक लंबी कूद, गोला फेंक, रिले दौड़, साइकिलिंग सहित कई स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिविरपाल आदेश कुमार, दलनायक कमल सिंह सजवाण, गणेश लाल, विनोद गौड़, वीरेंद्र कटैत, सैन्य सहायक मंगल सिंह, सहायक शिविरपाल पीतांबर दत्त नौटियाल, प्लाटून कमांडर जाहुल हसन, सौरभ बडोनी, मोहम्मद इखलाक, सनी दत्त आदि मौजूद रहे।