सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Kotdwar News ›   16th Garhwal Rifles and Striker Haryana reached semi-finals

Kotdwar News: 16वीं गढ़वाल राइफल्स व स्ट्राइकर हरियाणा पहुंची सेमीफाइनल में

संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार Updated Thu, 08 Jan 2026 07:10 PM IST
विज्ञापन
16th Garhwal Rifles and Striker Haryana reached semi-finals
राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में चल रहे गढ़वाल कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जूझते 16व
विज्ञापन
कोटद्वार। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 71वीं स्व. शशिधर भट्ट स्मृति फुटबाल कप के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को अंतिम दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। 16वीं गढ़वाल राइफल्स और ऋषिकेश एफसी के बीच खेला गया पहले क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही। पेनल्टी शूटआउट में 16वीं गढ़वाल राइफल ने 5-4 के अंतर से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्ट्राइकर हरियाणा ने शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर अवधेश पांडेय, विशिष्ट अतिथि स्टेट आफिसर जीएसटी सुल्तान तोमर, गब्बर सिंह कैंप के सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन बिष्ट, एवरेस्ट विजेता प्रभुदयाल बिष्ट और वीरेंद्र रावत ने किया। वहीं, दूसरे मैच का उद्घाटन एआरटीओ ज्योति शरण मिश्रा, मनोज रावत और ध्रुव धामी ने किया।
Trending Videos

बृहस्पतिवार को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला 16वीं गढ़वाल राइफल बनाम ऋषिकेश एफसी के बीच खेला गया। अंत तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा, जिससे मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। पेनल्टी शूटआउट में 16वीं गढ़वाल राइफल ने 5-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऋषिकेश के विदेशी खिलाड़ी बतिस्ता ने अपने जादुई खेल से दर्शकों का दिल जीता। अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्ट्राइकर हरियाणा बनाम सिद्धबली कोटद्वार के बीच खेला गया। इसमें हरियाणा के हिमांशु ने दूसरे हाफ के 77वें मिनट में पहला गोल किया। उन्होंने 79वें मिनट में दूसरा गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित कर स्ट्राइकर हरियाणा ने मैच 2-0 के अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट, महासचिव सुनील रावत, उपाध्यक्ष मनीष भट्ट, अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र रावत, धीरेंद्र सिंह भंडारी, तरुण गौड़, महेश, राजेश रावत, धर्मेंद्र राहुल भट्ट, अनिल भट्ट,लक्ष्मी रावत, हरीश वर्मा, पुष्पेंद्र नेगी, सिद्धार्थ रावत, धीरेंद्र कंडारी, प्रवेंद्र सिंह रावत, दीप मोहन नेगी, गजपाल सिंह बिष्ट, आनंद मोहन रावत, गोपाल जसोला, सुभाष कपूर, भीम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
आज खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मुकाबला
गढ़वाल हीरोज बनाम स्ट्राइकर हरियाणा। दोपहर 12:00 बजे से
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed