{"_id":"695fb137d7bd051fae016cf4","slug":"pauri-nh-will-have-double-lane-between-gumkhal-and-dugdada-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-120964-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: गुमखाल और दुगड्डा के बीच डबल लेन बनेगा पौड़ी एनएच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: गुमखाल और दुगड्डा के बीच डबल लेन बनेगा पौड़ी एनएच
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Thu, 08 Jan 2026 07:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटद्वार। कोटद्वार। पौड़ी नेशनल हाईवे (एनएच-534) पर गुमखाल और दुगड्डा के बीच 18.10 किमी सड़क को डबल लेन में विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 392.52 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह मार्ग उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बीच सड़क संपर्क को सुदृढ़ करेगा और चारधाम यात्रा के लिए सुरक्षित व सुगम वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित होगा।
कोटद्वार-पौड़ी हाईवे कोटद्वार से दुगड्डा, गुमखाल, सतपुली, पौड़ी होते हुए श्रीनगर में ऋषिकेश-बदरीनाथ चारधाम मार्ग से जुड़ता है। वर्तमान में गुमखाल-सतपुली के बीच डबल लेन का कार्य प्रगति पर है, जो जनवरी 2027 तक पूर्ण होगा। इसी क्रम में एनएच खंड धुमाकोट द्वारा दुगड्डा-गुमखाल खंड को डबल लेन करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। यह सड़क कोटद्वार-श्रीनगर कॉरिडोर का अहम हिस्सा है और लैंसडौन छावनी क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी देगी, जिससे जीआरआरसी मुख्यालय लैंसडौन से रक्षा आवागमन और प्रशासनिक गतिविधियों में सुविधा होगी। परियोजना से चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दुगड्डा-गुमखाल टू-लेन उन्नयन से पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्रों का विकास और अंतरराज्यीय संपर्क मजबूत होगा। वहीं, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने इसे व्यापार, पर्यटन, रोजगार और सुरक्षित आवागमन के लिए मील का पत्थर बताते हुए जनपद के समग्र विकास को गति मिलने की बात कही।
Trending Videos
कोटद्वार-पौड़ी हाईवे कोटद्वार से दुगड्डा, गुमखाल, सतपुली, पौड़ी होते हुए श्रीनगर में ऋषिकेश-बदरीनाथ चारधाम मार्ग से जुड़ता है। वर्तमान में गुमखाल-सतपुली के बीच डबल लेन का कार्य प्रगति पर है, जो जनवरी 2027 तक पूर्ण होगा। इसी क्रम में एनएच खंड धुमाकोट द्वारा दुगड्डा-गुमखाल खंड को डबल लेन करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। यह सड़क कोटद्वार-श्रीनगर कॉरिडोर का अहम हिस्सा है और लैंसडौन छावनी क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी देगी, जिससे जीआरआरसी मुख्यालय लैंसडौन से रक्षा आवागमन और प्रशासनिक गतिविधियों में सुविधा होगी। परियोजना से चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दुगड्डा-गुमखाल टू-लेन उन्नयन से पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्रों का विकास और अंतरराज्यीय संपर्क मजबूत होगा। वहीं, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने इसे व्यापार, पर्यटन, रोजगार और सुरक्षित आवागमन के लिए मील का पत्थर बताते हुए जनपद के समग्र विकास को गति मिलने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन