{"_id":"6926eea2ff6e0b3427084d7a","slug":"the-ranger-could-not-answer-the-questions-the-members-were-angry-at-the-absence-of-the-dfo-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1007-120055-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: रेंजर नहीं दे सके सवालों के जवाब, डीएफओ की अनुपस्थिति पर भड़के सदस्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: रेंजर नहीं दे सके सवालों के जवाब, डीएफओ की अनुपस्थिति पर भड़के सदस्य
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Wed, 26 Nov 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनीडांडा बीडीसी बैठक : अनुपस्थित विभागाध्यक्षों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया पारित
क्षेत्र की बदहाल सड़कों के मुद्दे भी उठे
संवाद न्यूज एजेंसी
बैजरो/नैनीडांडा। क्षेत्र पंचायत समिति (बीडीसी) नैनीडांडा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जंगली जानवरों की दहशत, लगातार हमले व फसलों को नुकसान पहुंचाने का मुद्दा उठाया। रेंजर सतीश घिल्डियाल जनप्रतिनिधियों के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। साथ ही बैठक में डीएफओ के उपस्थित न होने पर जनप्रतिनिधि भड़क गए और डीएफओ समेत विभिन्न विभागाध्यक्षों की अनुपस्थिति पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में क्षेत्र की बदहाल सड़कों के मुद्दे भी छाए रहे।
बुधवार को ब्लॉक प्रमुख प्रकीर्ण नेगी की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक हुई। कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र पटवाल ने कहा कि ब्लॉक में ग्राम प्रधानों के खाते 200 किमी. दूर पौड़ी से खोले गए हैं जो व्यावहारिक नहीं है। ग्राम प्रधानों के खाते ब्लॉकस्तर के बैंकों में खोले जाने चाहिए जिससे विकास कार्यों के भुगतान में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में डस्टबिन, सौर ऊर्जा लाइटें, सीमेंट, सरिया आदि की खरीद स्थानीय व्यापारियों से की जानी चाहिए। बाहरी व्यापारियों से सामान की खरीद का पुरजोर विरोध किया जाएगा। सामान की गुणवत्ता के लिए ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होना चाहिए। लोनिवि की चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भौन से पीपली सड़क, द्वारी-भौन मोटर मार्ग पर गड्ढों को भरने व झाड़ी कटान की मांग उठाई। बैठक में लोनिवि के अधिशासी अभियंता के न आने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। कहा कि इन सड़कों का मुद्दा पूर्व बैठकों व बहुउद्देशीय शिविर में उठाया जा चुका है लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीन साल बाद भी कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं। जल निगम के सहायक अभियंता रमाकांत गुप्ता ने बताया कि सरकार के द्वारा बजट उपलब्ध न होने के कारण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। बजट मिलते ही कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गरिमा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में तीन व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट में एक चिकित्सक की नियुक्ति हो चुकी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी जीसी गुणवंत व डीडीओ मनविंदर कौर ने समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सदस्य नीलम पंत, राहुल बिष्ट, बीडीओ प्रमोद पांडे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Trending Videos
क्षेत्र की बदहाल सड़कों के मुद्दे भी उठे
संवाद न्यूज एजेंसी
बैजरो/नैनीडांडा। क्षेत्र पंचायत समिति (बीडीसी) नैनीडांडा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जंगली जानवरों की दहशत, लगातार हमले व फसलों को नुकसान पहुंचाने का मुद्दा उठाया। रेंजर सतीश घिल्डियाल जनप्रतिनिधियों के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। साथ ही बैठक में डीएफओ के उपस्थित न होने पर जनप्रतिनिधि भड़क गए और डीएफओ समेत विभिन्न विभागाध्यक्षों की अनुपस्थिति पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में क्षेत्र की बदहाल सड़कों के मुद्दे भी छाए रहे।
बुधवार को ब्लॉक प्रमुख प्रकीर्ण नेगी की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक हुई। कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र पटवाल ने कहा कि ब्लॉक में ग्राम प्रधानों के खाते 200 किमी. दूर पौड़ी से खोले गए हैं जो व्यावहारिक नहीं है। ग्राम प्रधानों के खाते ब्लॉकस्तर के बैंकों में खोले जाने चाहिए जिससे विकास कार्यों के भुगतान में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में डस्टबिन, सौर ऊर्जा लाइटें, सीमेंट, सरिया आदि की खरीद स्थानीय व्यापारियों से की जानी चाहिए। बाहरी व्यापारियों से सामान की खरीद का पुरजोर विरोध किया जाएगा। सामान की गुणवत्ता के लिए ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होना चाहिए। लोनिवि की चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भौन से पीपली सड़क, द्वारी-भौन मोटर मार्ग पर गड्ढों को भरने व झाड़ी कटान की मांग उठाई। बैठक में लोनिवि के अधिशासी अभियंता के न आने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। कहा कि इन सड़कों का मुद्दा पूर्व बैठकों व बहुउद्देशीय शिविर में उठाया जा चुका है लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीन साल बाद भी कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं। जल निगम के सहायक अभियंता रमाकांत गुप्ता ने बताया कि सरकार के द्वारा बजट उपलब्ध न होने के कारण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। बजट मिलते ही कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गरिमा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में तीन व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट में एक चिकित्सक की नियुक्ति हो चुकी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी जीसी गुणवंत व डीडीओ मनविंदर कौर ने समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सदस्य नीलम पंत, राहुल बिष्ट, बीडीओ प्रमोद पांडे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।