{"_id":"6970cf6b90cbebf29d097034","slug":"water-conservation-is-the-cornerstone-of-uttarakhands-sustainable-development-maharaj-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-121239-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"जल संरक्षण उत्तराखंड के सतत विकास की आधारशिला : महाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जल संरक्षण उत्तराखंड के सतत विकास की आधारशिला : महाराज
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Wed, 21 Jan 2026 06:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्यस्तरीय जलागम महोत्सव में बोले मंत्री सतपाल महाराज
तीन उत्कृष्ट जलागम और एक उत्कृष्ट अमृत सरोवर प्रतिनिधि को किया सम्मानित
सतपुली। नगर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जलागम विकास घटक के अंतर्गत राज्यस्तरीय जलागम महोत्सव 2025-26 का आयोजन किया गया। महोत्सव में कैबिनेट मंत्री ने तीन उत्कृष्ट जलागम और एक उत्कृष्ट अमृत सरोवर प्रतिनिधि को सम्मानित किया।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि जल संरक्षण और जल संसाधनों का समुचित प्रबंधन उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य के सतत विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। सचिव जलागम दिलीप जावलकर ने कहा कि जलागम विकास घटक 2.0 के अंतर्गत वैज्ञानिक, सहभागी और परिणाम आधारित दृष्टिकोण से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने विभागीय स्टाॅल्स का निरीक्षण किया और बीरोंखाल के मैठाणाघाट, स्यूंसी व फरसाड़ी में बनी जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना यूनिट के कार्यालयों का शुभारंभ किया। महोत्सव में प्रदेश के 14 उत्कृष्ट कृषकों, 13 उत्कृष्ट ग्रामों, 3 उत्कृष्ट जलागम एवं 1 उत्कृष्ट अमृत सरोवर के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उदय रावत, सोनिका रावत, कार्यक्रम में परियोजना निदेशक कहकशां नसीम, डीएफओ महातिम यादव, संयुक्त निदेशक जलागम अनुज कुमार डिमरी, उप निदेशक जलागम डॉ. डीएस रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान शामिल रहे।
Trending Videos
तीन उत्कृष्ट जलागम और एक उत्कृष्ट अमृत सरोवर प्रतिनिधि को किया सम्मानित
सतपुली। नगर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जलागम विकास घटक के अंतर्गत राज्यस्तरीय जलागम महोत्सव 2025-26 का आयोजन किया गया। महोत्सव में कैबिनेट मंत्री ने तीन उत्कृष्ट जलागम और एक उत्कृष्ट अमृत सरोवर प्रतिनिधि को सम्मानित किया।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि जल संरक्षण और जल संसाधनों का समुचित प्रबंधन उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य के सतत विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। सचिव जलागम दिलीप जावलकर ने कहा कि जलागम विकास घटक 2.0 के अंतर्गत वैज्ञानिक, सहभागी और परिणाम आधारित दृष्टिकोण से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैबिनेट मंत्री ने विभागीय स्टाॅल्स का निरीक्षण किया और बीरोंखाल के मैठाणाघाट, स्यूंसी व फरसाड़ी में बनी जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना यूनिट के कार्यालयों का शुभारंभ किया। महोत्सव में प्रदेश के 14 उत्कृष्ट कृषकों, 13 उत्कृष्ट ग्रामों, 3 उत्कृष्ट जलागम एवं 1 उत्कृष्ट अमृत सरोवर के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उदय रावत, सोनिका रावत, कार्यक्रम में परियोजना निदेशक कहकशां नसीम, डीएफओ महातिम यादव, संयुक्त निदेशक जलागम अनुज कुमार डिमरी, उप निदेशक जलागम डॉ. डीएस रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान शामिल रहे।

कमेंट
कमेंट X