{"_id":"695215cdb3fa13a6be0552d3","slug":"a-dump-truck-collided-with-a-bus-carrying-tourists-from-kathgodam-in-haldwani-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: पर्यटकों को लेकर जा रही बस से टकराया डंपर, बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: पर्यटकों को लेकर जा रही बस से टकराया डंपर, बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: गायत्री जोशी
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:17 AM IST
सार
हल्द्वानी के काठगोदाम से 10 पर्यटकों को लेकर दिल्ली जा रही बस से रविवार सुबह करीब 10:30 बजे डंपर टकरा गया। इससे डंपर वहीं पास के नाले में घुस गया जबकि बस पैरापिट से जा टकराई।
विज्ञापन
हल्द्वानी गौलापार बाइपास रोड पर आंवलागेट चौकी के पास डंपर से टकराकर क्षतिग्रस्त टूरिस्ट बस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हल्द्वानी के काठगोदाम से 10 पर्यटकों को लेकर दिल्ली जा रही बस से रविवार सुबह करीब 10:30 बजे डंपर टकरा गया। इससे डंपर वहीं पास के नाले में घुस गया जबकि बस पैरापिट से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आंवला चौकी खनन गेट के सामने वाले कट में घुसे डंपर के चालक ने लापरवाही से वाहन मोड़ा था।
Trending Videos
सूचना पर बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया। बस चालक सोनू निवासी मुरादाबाद का उपचार कराया गया।
थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

कमेंट
कमेंट X