{"_id":"69522fc21c93d2d43f0b07e2","slug":"due-to-the-fog-vehicles-were-driving-on-the-road-with-their-lights-on-during-the-day-in-haldwani-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: मौसम ने कोहरे की चादर बिछाई और लोगों ने ओढ़ ली रजाई, दिन में लाइट जलाकर सड़क पर निकले वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: मौसम ने कोहरे की चादर बिछाई और लोगों ने ओढ़ ली रजाई, दिन में लाइट जलाकर सड़क पर निकले वाहन
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: गायत्री जोशी
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:07 PM IST
सार
उच्च हिमालयी क्षेत्र में हवा के कम दबाव से हिमपात हुआ है। इसके प्रभाव से तराई-भाबर में शीतलहर चल रही है जिससे तापमान में भी गिरावट देखी गई। इसका असर हल्द्वानी में दिखाई दिया।
विज्ञापन
हल्द्वानी रामपुर रोड पर सुबह के समय छाया घना कोहरे में ठंड से बचने के लिए मुंह ढककर जाती स्कूटी सवा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उच्च हिमालयी क्षेत्र में हवा के कम दबाव से हिमपात हुआ है। इसके प्रभाव से तराई-भाबर में शीतलहर चल रही है जिससे तापमान में भी गिरावट देखी गई। इसका असर हल्द्वानी में दिखाई दिया। रविवार सुबह से ही कोहरे से घिरे शहर में सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ी और लोग रजाई में दुबकने के लिए मजबूर हो गए।मौसम विभाग ने नैनीताल समेत पर्वतीय और मैदानी जिलों में घने कोहरे व शीतलहर की आशंका का अलर्ट जारी किया है।
Trending Videos
सर्दी के तेवरों का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। रविवार को शीतलहर के कारण लोग दिन भर ठिठुरते दिखे। कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर के आसपास रही। नतीजतन दोपहर में भी लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुक्तेश्वर से ठंडा हल्द्वानी :
शीतलहर के कारण ठंड के मामले में हल्द्वानी ने मुक्तेश्वर को भी पीछे छोड़ दिया। मुक्तेश्वर में जहां दिन का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा तो हल्द्वानी में यह शनिवार के मुकाबले सात डिग्री लुढ़ककर 13.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रात में हल्द्वानी का न्यूनतम तापमान सात डिग्री के आसपास रहा।

कमेंट
कमेंट X