{"_id":"6945b8f1f9af194c840c95a7","slug":"ayushman-arogya-mandir-opened-in-rampur-road-and-gaujajali-haldwani-news-c-337-1-hld1039-128350-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: रामपुर रोड और गौजाजाली में खुले आयुष्मान आरोग्य मंदिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: रामपुर रोड और गौजाजाली में खुले आयुष्मान आरोग्य मंदिर
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र में निर्धन और श्रमिक वर्ग के लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए रामपुर रोड और गौजाजाली में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ''आयुष्मान आरोग्य मंदिर''
का शुक्रवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने शुभारंभ किया। पहले दिन 20 मरीजों ने सेंटर में उपचार कराया।
मेयर गजराज ने बताया कि शहर में 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जा रहे हैं। इनमें प्रशिक्षित एमबीबीएस चिकित्सकों की टीम तैनात रहेंगी जो सामान्य रोगियों को परामर्श देने के साथ ही जांच और दवा उपलब्ध कराएगी। यह सेंटर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित किए जा रहे हैं। सेंटर वाइटल कंपनी की देखरेख में चलेंगे। कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ.अशोक चौहान ने बताया कि हेल्थ सेंटर प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे। सेंटर में डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड प्रणाली लागू की गई है। इसमें लोगों का स्वास्थ्य डेटा सुरक्षित रहेगा। वहां नगर आयुक्त परितोष वर्मा, पार्षद रुकमणी बिष्ट, संजय पांडे, अमित बिष्ट, राजेश पंत, विशंभर कांडपाल आदि थे।
गर्भवती महिलाओं व सीनियर सिटीजन को भी मिलेगा उपचार
अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, वरिष्ठ नागरिकों की नियमित स्वास्थ्य जांच तथा एनसीडी (हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं कैंसर) की प्राथमिक जांच एवं परामर्श की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। साथ ही लोग टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श ले सकेंगे।
Trending Videos
का शुक्रवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने शुभारंभ किया। पहले दिन 20 मरीजों ने सेंटर में उपचार कराया।
मेयर गजराज ने बताया कि शहर में 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जा रहे हैं। इनमें प्रशिक्षित एमबीबीएस चिकित्सकों की टीम तैनात रहेंगी जो सामान्य रोगियों को परामर्श देने के साथ ही जांच और दवा उपलब्ध कराएगी। यह सेंटर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित किए जा रहे हैं। सेंटर वाइटल कंपनी की देखरेख में चलेंगे। कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ.अशोक चौहान ने बताया कि हेल्थ सेंटर प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे। सेंटर में डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड प्रणाली लागू की गई है। इसमें लोगों का स्वास्थ्य डेटा सुरक्षित रहेगा। वहां नगर आयुक्त परितोष वर्मा, पार्षद रुकमणी बिष्ट, संजय पांडे, अमित बिष्ट, राजेश पंत, विशंभर कांडपाल आदि थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गर्भवती महिलाओं व सीनियर सिटीजन को भी मिलेगा उपचार
अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, वरिष्ठ नागरिकों की नियमित स्वास्थ्य जांच तथा एनसीडी (हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं कैंसर) की प्राथमिक जांच एवं परामर्श की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। साथ ही लोग टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श ले सकेंगे।

कमेंट
कमेंट X