{"_id":"6945ba2bc82db2cfd40958a5","slug":"bird-count-begins-in-haldwani-and-nandhaur-forests-haldwani-news-c-337-1-ha11018-128359-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: हल्द्वानी और नंधौर के जंगलों में शुरू हुई पक्षी गणना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: हल्द्वानी और नंधौर के जंगलों में शुरू हुई पक्षी गणना
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में शुक्रवार से रविवार 21 दिसंबर तक हल्द्वानी वन प्रभाग और नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य में पक्षी गणना की जा रही है। प्रभागीय वन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को समस्त प्रतिभागियों को एक दिवसीय कार्यशाला में पक्षी गणना के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस सेंसस का मुख्य उद्देश्य पूर्व में की गई गणना के सापेक्ष स्थानीय पक्षियों की संख्या में वृद्धि, प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति और क्षेत्र अंतर्गत पक्षियों का वितरण व इन पर जलवायु परिवर्तन का पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करना है। यह सर्वेक्षण हल्द्वानी वन प्रभाग अंतर्गत चिह्नित बर्ड वाचिंग ट्रेल्स पर हल्द्वानी वन प्रभाग अंतर्गत पंजीकृत नेचर गाइडों, वन कर्मियों और अन्य इच्छुक प्रतिभागियों की ओर से किया जा रहा है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि इस सेंसस का मुख्य उद्देश्य पूर्व में की गई गणना के सापेक्ष स्थानीय पक्षियों की संख्या में वृद्धि, प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति और क्षेत्र अंतर्गत पक्षियों का वितरण व इन पर जलवायु परिवर्तन का पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करना है। यह सर्वेक्षण हल्द्वानी वन प्रभाग अंतर्गत चिह्नित बर्ड वाचिंग ट्रेल्स पर हल्द्वानी वन प्रभाग अंतर्गत पंजीकृत नेचर गाइडों, वन कर्मियों और अन्य इच्छुक प्रतिभागियों की ओर से किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X