{"_id":"694857f061cd73c4950b09e1","slug":"drainage-work-started-for-widening-of-kaladhungi-road-haldwani-news-c-337-1-hld1039-128450-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: कालाढूंगी रोड चौड़ीकरण के लिए ड्रेनेज कार्य शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: कालाढूंगी रोड चौड़ीकरण के लिए ड्रेनेज कार्य शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। नैनीताल रोड की तरह कालाढूंगी रोड को छह मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इससे सड़क की चौड़ाई बढ़कर 24 मीटर तक हो जाएगी। कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए ने इसके लिए ड्रेनेज और यूटिलिटी डक्ट बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
बरेली रोड तीनपानी से नरीमन चौराहा काठगोदाम तक 10 किमी और कालाढूंगी रोड पर कालूसिद्ध मंदिर से कठघरिया तक छह किलोमीटर के दायरे में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से नैनीताल रोड पर कालूसिद्ध मंदिर के सामने 70 मीटर क्षेत्र को खाली कराने के बाद यूयूएसडीए ने नाली निर्माण शुरू कर दिया है। सोमवार से कठघरिया की ओर से ड्रेनेज का कार्य शुरू किया जाएगा।
नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड पर प्रशासन जैसे-जैसे स्थान खाली कराता जाएगा, उसी के अनुसार चौड़ीकरण का काम किया जाना है। दोनों मार्ग चौड़ीकरण के बाद 24 मीटर तक के हो जाएंगे। कुलदीप सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर यूयूएसडीए
Trending Videos
बरेली रोड तीनपानी से नरीमन चौराहा काठगोदाम तक 10 किमी और कालाढूंगी रोड पर कालूसिद्ध मंदिर से कठघरिया तक छह किलोमीटर के दायरे में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से नैनीताल रोड पर कालूसिद्ध मंदिर के सामने 70 मीटर क्षेत्र को खाली कराने के बाद यूयूएसडीए ने नाली निर्माण शुरू कर दिया है। सोमवार से कठघरिया की ओर से ड्रेनेज का कार्य शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड पर प्रशासन जैसे-जैसे स्थान खाली कराता जाएगा, उसी के अनुसार चौड़ीकरण का काम किया जाना है। दोनों मार्ग चौड़ीकरण के बाद 24 मीटर तक के हो जाएंगे। कुलदीप सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर यूयूएसडीए

कमेंट
कमेंट X