{"_id":"69485780b79adcdaf007d7e2","slug":"manoj-gupta-became-president-dk-pandey-became-general-secretary-haldwani-news-c-337-1-ha11018-128456-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: मनोज गुप्ता अध्यक्ष, डीके पांडेय बने महामंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: मनोज गुप्ता अध्यक्ष, डीके पांडेय बने महामंत्री
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हल्द्वानी। बीमा कर्मचारी संघ हल्द्वानी डिविजन के रविवार को मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित 33वें वार्षिक अधिवेशन में सर्वसम्मति से मनोज गुप्ता को अध्यक्ष, डीके पांडेय को महामंत्री एवं विजय सिंह अधिकारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन में एफडीआई वृद्धि एवं लेबर कोड के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए। मुख्य वक्ता उत्तर मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बीमा में एफडीआई की लिमिट 100 प्रतिशत करने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम निजी बीमा कंपनियों को मदद और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के हितों को चोट पहुंचाने वाला है।
जोन की संयुक्त सचिव गीता शांत ने कहा कि जो कुछ भी मजदूर वर्ग ने दशकों के संघर्षों से प्राप्त किया है, उन्हें एक झटके से नए लेबर कोड के माध्यम से सरकार ने छीन लिया है। सम्मेलन में बरेली मंडल के संयुक्त सचिव दीपक और संदीप भी उपस्थित रहे। पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष के जोशी, उपाध्यक्ष आरएस डोगरा, महामंत्री राकेश शर्मा अैर संयुक्त मंत्री सावित्री टम्टा ने भी उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। सम्मेलन में कुमाऊं की 15 शाखाओं के लगभग 70 कर्मचारी उपस्थित रहे।
जोन की संयुक्त सचिव गीता शांत ने कहा कि जो कुछ भी मजदूर वर्ग ने दशकों के संघर्षों से प्राप्त किया है, उन्हें एक झटके से नए लेबर कोड के माध्यम से सरकार ने छीन लिया है। सम्मेलन में बरेली मंडल के संयुक्त सचिव दीपक और संदीप भी उपस्थित रहे। पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष के जोशी, उपाध्यक्ष आरएस डोगरा, महामंत्री राकेश शर्मा अैर संयुक्त मंत्री सावित्री टम्टा ने भी उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। सम्मेलन में कुमाऊं की 15 शाखाओं के लगभग 70 कर्मचारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X